Page Loader
IPL 2020: पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे इंग्लिश-ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स, घटाई गई क्वारंटाइन अवधि

IPL 2020: पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे इंग्लिश-ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स, घटाई गई क्वारंटाइन अवधि

लेखन Neeraj Pandey
Sep 18, 2020
05:12 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंत 16 सितंबर को हुआ था। इसके बाद दोनो देशों के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने के लिए 17 सितंबर को UAE पहुंचे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रोटोकॉल के मुताबिक खिलाड़ियों को छह दिन क्वारंटाइन में बिताना होता है, लेकिन इन खिलाड़ियों के लिए राहत भरी खबर है। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी केवल 36 घंटे क्वारंटाइन में रहेंगे।

जानकारी

पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे कोरोना निगेटिव इंग्लिश-ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी

जो खिलाड़ी दुबई में मौजूद टीमों के साथ जुड़ेंगे उनका शुक्रवार को टेस्ट किया जाएगा और फिर वे निगेटिव पाए जाने पर टीम के साथ जुड़ सकेंगे। खिलाड़ियों के क्वारंटाइन के समय को घटाकर 36 घंटे कर दिया गया है। एक फ्रेंचाइजी के CEO ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "शुक्रवार के टेस्ट में निगेटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे।"

क्या आप जानते हैं?

छह दिन क्वारंटाइन में रहेंगे KKR के खिलाड़ी

अबु धाबी जाने वाले क्रिकेटर्स को छह दिन क्वारंटाइन में रहना होगा। इसका मतलब है कि कोलकाता नाइटराइडर्स के इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन और पैट कमिंस छह दिन के बाद ही टीम से जुड़ सकेंगे।

छूट का कारण

बॉयो-सेक्योर वातावरण के कारण मिली छूट

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 04 सितंबर से ही लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेली जा रही थी। दोनो देशों के क्रिकेटर्स 04 से लेकर 16 सितंबर तक बॉयो-सेक्योर वातावरण में थे। सीरीज की समाप्ति के तुरंत बाद वे UAE पहुंचे हैं। उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया और यात्रा भी चार्टर्ड फ्लाइट से की है। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए उन्हें 36 घंटे के क्वारंटाइन की छूट दी गई है।

KKR

KKR को उठाना पड़ सकता है नुकसान

CSK के पास जोश हेजलवुड और सैम कर्रन के रूप में दो खिलाड़ी हैं जो 17 सितंबर को UAE पहुंचे हैं। पहला मैच खेलने के लिए इन्हें हरी झंडी मिल चुकी है। KKR 23 सितंबर को MI के खिलाफ सीजन की शुरुआत करेगी और उन्हें इस मैच में परेशानी हो सकती है। 17 सितंबर को आए उनके तीन खिलाड़ी यदि छह दिन के क्वारंटाइन में रहते हैं तो फिर 23 तारीख वाला मैच वे मिस कर सकते हैं।