तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड को पहली पारी में 158 पर समेटकर दक्षिण अफ्रीका ने की वापसी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी की है। पहली पारी में 118 रनों पर सिमटने के बाद मेहमान टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी को 158 के स्कोर पर समेट दिया है। पहली पारी में इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने सबसे अधिक 67 रनों का योगदान दिया तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को येंसन ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए।
अच्छी नहीं रही इंग्लैंड की शुरुआत
इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने 17 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। 43 के स्कोर तक टीम का दूसरा विकेट भी गिर गया था। दोनों इंग्लिश ओपनर्स ने निराश किया। हालांकि, इसके बाद जो रूट (23) और पोप ने तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को संभाला। रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।
इंग्लैंड ने हासिल की 40 रनों की बढ़त
एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे होने के बावजूद पोप ने एक छोर संभाले रखा और 77 गेंदों में 67 रनों की तेज पारी खेली। पोप ने अपनी पारी में 13 चौके लगाए। 133 के स्कोर पर पोप का विकेट गिरा था। इसके बाद आखिरी चार विकेट 25 रनों के अंदर ही गिर गए थे। 158 के स्कोर पर सिमटने के बावजूद इंग्लैंड को पहली पारी में 40 रनों की बढ़त मिली है।
येंसन और रबाडा ने की घातक गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका के लिए युवा तेज गेंदबाज मार्को येंसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 12.2 ओवर्स में पांच विकेट हासिल किए। येंसन ने इंग्लैंड के पहले चार विकेट हासिल किए थे। कगीसो रबाडा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। हालांकि, रबाडा काफी महंगे रहे और उन्होंने 13 ओवर में 81 रन खर्च किए। एनरिच नोर्खिया ने भी एक विकेट अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका ने 36.2 ओवर्स की गेंदबाजी की थी।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 118 रनों पर ही सिमटी
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 118 पर ही सिमट गई थी। मेहमान टीम से मार्को येंसन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। दूसरी तरफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन ने घातक गेंदबाजी की और पांच विकेट (5/49) हासिल किए। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट अपने नाम किए। टेस्ट का पहला दिन बारिश के चलते सम्भव नहीं हो पाया जबकि दूसरा दिन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद निलंबित कर दिया गया था।