इंग्लैंड बनाम भारत: एजबेस्टन टेस्ट में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम 01 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल स्थगित हुआ एकमात्र टेस्ट खेलेगी। यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पिछले साल खेले गए चार मैचों के बाद भारतीय टीम सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है और हर हाल में ये आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। इस बीच ऐसे रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जो आगामी टेस्ट में बन सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ अपने 2,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं कोहली
विराट कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार सफेद जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 1,960 रन बना लिए हैं और वह इंग्लिश टीम के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बनने के करीब हैं। बता दें कोहली से पहले भारत से सचिन तेंदुलकर (2,535) और सुनील गावस्कर (2,483) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के नाम चेतेश्वर पुजारा और दिलीप वेंगसरकर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक (5) हैं। वह इस मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (6) की बराबरी कर सकते हैं। इस सूची में द्रविड़ (7) और तेंदुलकर (7) शीर्ष पर हैं।
जडेजा और अश्विन हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
एजबेस्टन में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (242) अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं और ऐसा करने वाले बाएं हाथ के सिर्फ दूसरे भारतीय स्पिनर बन सकते हैं।बिशन सिंह बेदी (266) अब तक यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे करने से सिर्फ आठ विकेट दूर हैं। वह अनिल कुंबले (619) के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय बन सकते हैं अश्विन
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 28.59 की औसत से 88 विकेट लिए हैं। अश्विन सिर्फ बीएस चंद्रशेखर (92) और कुंबले (95) से पीछे हैं।
शतकों के मामले में कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं रूट
इस साल की शुरुआत में, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले 14वें क्रिकेटर बने थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपना 27वां टेस्ट शतक जड़ा था। रूट के पास अब स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली के साथ सक्रिय क्रिकेटरों में संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट शतक हैं। वह भारत के खिलाफ शतक लगाकर कोहली और स्मिथ को पीछे छोड़ना चाहेंगे।