ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी ने रचा इतिहास, इमरान खान, फ्लिंटॉफ और शाकिब को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने क्रिकेट जगत में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। इस बार उन्होंने सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुष क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों को भी पीछे छोड़ कर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। पैरी ने इतिहास रचते हुए इमरान खान, फ्लिंटॉफ, लांस क्लूजनर, शेन वॉटसन और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा किया।
वनडे में सबसे तेज़ 3,000 रन और 150 विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनीं पैरी
बता दें कि एलिस पैरी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 3,000 रन और 150 विकेट लेने वाले क्रिकेटर बन गई है। पैरी ने वनडे क्रिकेट की 110वें मैच में यह कारनामा किया। महिला क्रिकेट की बात करें तो ऐसा कारनामा करने वाली पैरी पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जबकि पुरुषों में ये कारनामा कई खिलाड़ियों के नाम है। लेकिन सबसे तेज़ सिर्फ 110 मैचों में ये कारनामा हासिल करने के मामले में पैरी सबसे आगे हैं।
इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
पुरुष क्रिकेटरों में वनडे में सबसे तेज़ 3,000 रन और 150 विकेट लेने के मामले में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर सबसे आगे हैं। शाकिब ने 119वें मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं शाकिब से पहले इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर फ्लिंटॉफ ने 129 मैच, दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर ने 132 मैच, पाकिस्तान के इमरान खान ने 143 मैच और ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ने 149 मैचों में ये कारनामा हासिल किया था।
एलिस पैरी का वनडे करियर
28 वर्षीय एलिस पैरी ने अब तक 110 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक और 27 अर्धशतक के साथ 3017 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 24.23 की औसत से 151 विकेट चटकाए हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/22 है।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,000 रन और 100 विकेट लेने वाली दुनिया की इकलौती क्रिकेटर हैं पैरी
बता दें कि इससे पहले एलिस पैरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भी इतिहास रच चुकी हैं। दरअसल, पैरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाली दुनिया की इकलौती क्रिकेटर हैं। हालांकि, इस रिकॉर्ड के मामले में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पैरी से बस कुछ कदम ही दूर हैं। शाकिब के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,567 रन और 92 विकेट हैं। वहीं पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,416 रन और 98 विकेट हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए फुटबॉल भी खेल चुकी हैं एलिस पैरी
ऑस्ट्रेलिया के लिए 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाली एलिस पैरी 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के लिए फुटबॉल भी खेल चुकी हैं। पैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी हैं। पैरी 2010 महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में 18 रन और तीन विकेट लेकर सुर्खियों में आई थी। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें फाइनल मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी मिला था।