एजबेस्टन टेस्ट: भारत ने दूसरी पारी में बनाए 245 रन, इंग्लैंड को दिया 378 का लक्ष्य
क्या है खबर?
एजबेस्टन में जारी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए हैं और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
दूसरी पारी में भारत की ओर से ऋषभ पंत (57) और चेतेश्वर पुजारा (66) ने अर्धशतक लगाए हैं।
दूसरी तरफ इंग्लैंड से गेंदबाजी में बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक चार (4/33) विकेट लिए हैं।
भारत की दूसरी पारी पर एक नजर डालते हैं।
पुजारा
पुजारा ने लगाया 33वां अर्धशतक
दूसरी पारी में खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 33वां अर्धशतक लगाया। एक समय भारतीय टीम ने 75 के स्कोर पर अपने शुरुआती तीन विकेट खो दिए थे तब पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 78 रनों की उपयोगी साझेदारी करके पारी को मजबूती दी।
पुजारा ने 168 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 66 रन बनाए। वह स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर कैच आउट हो गए।
पंत
पंत ने लगाया 10वां अर्धशतक
पहली पारी में शतक लगाने वाले पंत ने दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने आठ चौकों की मदद से 57 रन बनाए।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पंत जैक लीच का शिकार बने।
वह एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक दोनों लगाने वाले पंत केवल दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर की बराबरी की है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (1948 में 404/3) और इंग्लैंड (2019 में 362/9) की टीमों ने, इंग्लैंड की धरती में खेलते हुए 350 से अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है।
गेंदबाजी
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 16 ओवर गेंदबाजी की और दो विकेट हासिल किए।
स्पिनर जैक लीच ने 12 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 28 रन देकर एक विकेट लिया।
कप्तान बेन स्टोक्स ने भी दूसरी पारी में उम्दा गेंदबाजी की और सर्वाधिक चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
अनुभवी जेम्स एंडरसन के खाते में दो विकेट आए।
युवा गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने तीन विकेट हासिल किए।