लिमिटेड ओवर्स और टेस्ट के लिए अलग-अलग कोच रखेगी इंग्लैंड, स्टोक्स बन सकते हैं टेस्ट कप्तान
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव होने शुरु हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने लिमिटेड ओवर्स और टेस्ट के लिए अलग-अलग कोचों के लिए आवेदन मांगे हैं। हाल ही में टीम के नए मैनेजिंग डॉयरेक्टर बनने वाले रॉब की ने यह बड़ा फैसला लिया है।
रॉब की लंबे समय तक कमेंट्री करते दिखे थे और उस समय ही उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट में यह प्रयोग करने का सलाह दिया था।
आवेदन
06 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन
कोच पद के लिए जो आवेदन मांगे गए हैं उन्हें जमा करने की अंतिम तारीख 06 मई रखी गई है। दोनों ही कोच सीधा रॉब की के संपर्क में रहेंगे। टीम के नए कोचों को मैनेजिंग डॉयरेक्टर के सामने प्लान रखना होगा कि किस तरह वे टीम को भविष्य में सफल बनाने के लिए काम करने वाले हैं।
09 और 10 मई से रॉब की शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों का इंटरव्यू लेने शुरु करेंगे।
पुराना मामला
पहले भी दो अलग-अलग कोच रख चुकी है इंग्लैंड
यह पहला मौका नहीं होगा जब इंग्लैंड की टीम में दो हेडकोच साथ में काम करेंगे। 2012 से 2014 के बीच इंग्लैंड ने लिमिटेड ओवर्स और टेस्ट में अलग-अलग कोच नियुक्त किए थे।
इस समय में एंडी फ्लावर को टेस्ट और एश्ले जाइल्स को लिमिटेड ओवर्स की टीम का हेडकोच बनाया गया था। हाल ही में अपना पद छोड़ने वाले क्रिस सिल्वरवुड भी कई लिमिटेड ओवर्स सीरीज में टीम के साथ नहीं थे।
टेस्ट कप्तान
बेन स्टोक्स बन सकते हैं अगले टेस्ट कप्तान
टेस्ट क्रिकेट में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण जो रूट ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी। इसके बाद बेन स्टोक्स टेस्ट टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस हफ्ते ही स्टोक्स को नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
आगामी गुरुवार को रॉब की लॉर्ड्स में मीडिया से बात करने वाले हैं।
कोच
गैरी कर्स्टन बन सकते हैं नए इंग्लिश कोच
ऑस्ट्रेलिया के हेडकोच का पद छोड़ने के बाद जस्टिन लैंगर को इंग्लैंड का हेडकोच बनने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब वह इस रेस से बाहर हो चुके हैं। फिलहाल गैरी कर्स्टन को नया इंग्लिश कोच बनने की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है।
गैरी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा हैं और उन्हें इंग्लैंड का रोल लेने के लिए गुजरात की टीम को छोड़ना होगा।