IPL 2020: CSK को झटका, चोट के चलते इस सीजन से बाहर हुए ड्वेन ब्रावो
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अभी चार ग्रुप स्टेज मैच बचे हैं। CSK का इस सीजन से बाहर होना लगभग तय हो गया है और किसी चमत्कार के बाद ही वे प्ले-ऑफ में पहुंच सकते हैं। लगातार मुश्किलों से जूझ रही CSK सीजन की समाप्ति अच्छे तरीके से करना चाहेगी, लेकिन इससे पहले ड्वेन ब्रावो चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं।
जल्द ही घर लौट जाएंगे ब्रावो- विश्वनाथन
ANI से बातचीत करते हुए CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा कि ब्रावो अगले कुछ दिनों में घर वापस लौट जाएंगे। उन्होंने कहा, "ब्रावो अब लीग के किसी मुकाबले में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं। ग्रोइन इंजरी के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आने वाले कुछ दिनों में वह वापस अपने घर लौट जाएंगे।" दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शारजाह में मुकाबले के दौरान ब्रावो को चोट लगी थी।
सीजन शुरु होने से पहले ही CSK ने खोए थे दो स्टार खिलाड़ी
सीजन शुरु होने से पहले ही CSK ने सुरेश रैना और हरभजन सिंह के रूप में अपने दो स्टार खिलाड़ियों को गंवाया था। रैना ने चेन्नई में हुए छह दिन के कैंप में हिस्सा लेने के अलावा UAE में क्वारंटाइन का समय भी बिताया था। हालांकि, एक दिन में CSK के 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद रैना स्वदेश लौट आए थे। हरभजन सिंह निजी कारणों से टीम के साथ जुड़ ही नहीं सके।
इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा CSK का प्रदर्शन
IPL 2020 में CSK का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा है कि टीम ने 10 में सात मुकाबले गंवाए हैं। केवल तीन ही जीत हासिल कर सकी CSK के लिए इस सीजन बल्लेबाजी सबसे बड़ी कमजोरी रही है। खुद कप्तान एमएस धोनी ने 10 मैचों में 164 रन बनाए हैं और इस सीजन केवल छह छक्के ही लगा सके हैं। केदार जाधव पांच पारियों में केवल 62 रन ही बना सके हैं और उन्होंने 66 गेंदों का सामना किया है।
ये खिलाड़ी भी चोट के कारण हो चुके हैं सीजन से बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पहले मुकाबले में ही ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल हो गए थे और सीजन से बाहर हो गए। इसके बाद SRH के ही भुवनेश्वर कुमार भी सीजन से बाहर हो गए। दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा और इशांत शर्मा भी चोट के चलते सीजन से बाहर हुए हैं। SRH ने भुवनेश्वर और DC ने मिश्रा का विकल्प की घोषणा भी कर दी है। अन्य खिलाड़ियों के विकल्प नहीं लाए गए हैं।