
टी-20 विश्व कप: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराकर हासिल की दूसरी जीत, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 में श्रीलंका के वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराकर सुपर-12 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है।
अबुधाबी में खेलते हुए श्रीलंका ने पथुम निसानका (51) और चरित असलंका (68) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 189/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज शिमरॉन हेटमायर के अर्धशतक (81*) के बावजूद 169/8 का स्कोर ही बना सकी।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले खेलते हुए श्रीलंका की अच्छी शुरुआत रही और पॉवरप्ले में टीम ने कुसल परेरा (29) का विकेट गंवाने के बाद 48 रन बनाए। इसके बाद पथुम निसानका (51) और चरित असलंका (68) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अंतिम ओवरों में कप्तान शनाका ने 14 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाकर श्रीलंका को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में शिमरॉन हेटमायर और निकोलस पूरन (46) ने कुछ संघर्ष किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
जानकारी
ग्रुप-1 में चौथे पायदान पर है श्रीलंका
सुपर-12 में अपनी दूसरी जीत के बावजूद श्रीलंका ग्रुप-1 में चौथे पायदान पर बनी हुई है। बता दें ग्रुप-1 में इंग्लैंड शीर्ष पर मौजूद है जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई है।
अर्धशतक
निसानका और असलंका ने लगाए अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज निसानका ने 41 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके लगाए।
वहीं असलंका ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 41 गेंदों में 68 रनों की तेज पारी खेली। अपनी आक्रामक पारी के दौरान असलंका ने आठ चौके और एक छक्का भी लगाया।
निसानका और असलंका ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े।
जानकारी
फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने असलंका
मौजूदा टी-20 विश्व कप में असलंका के 46.20 की औसत से छह मैचों में 231 रन हो गए हैं और वह फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पूरन
रनों के मामले में जोनाथन चार्ल्स से आगे निकले पूरन
लक्ष्य का पीछा करते हुए निकलस पूरन ने 34 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली। वह अपने अर्धशतक से चूक गए और चमीरा की गेंद पर आउट हुए।
पूरन ने रनों के मामले में जोनाथन चार्ल्स (724) को पीछे छोड़ दिया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरन के अब 45 मैचों में 23.61 की औसत से 732 रन हो गए हैं।
हेटमायर
हेटमायर ने खेली अर्धशतकीय पारी
शिमरॉन हेटमायर ने अपने टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 54 गेंदों में आठ चौको और चार छक्कों की मदद से नाबाद 81 रनों की पारी खेली। हालांकि, वह वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला सके।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया है।
इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।