टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो, जानिए आंकड़े
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इस समय खेले जा रहे 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने टी-20 करियर में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो के टी-20 करियर का 600वां शिकार सैम कर्रन बने। उन्होंने कर्रन को बोल्ड कर दिया। ब्रावो द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा ब्रावो का प्रदर्शन
नॉर्दर्न सुपरचार्जर से खेलते हुए ब्रावो ने ओवल इंविसिबल्स के खिलाफ यह कीर्तिमान हासिल किया है। बीते गुरुवार (11 अगस्त) को ओवल के मैदान में हुए मैच में ब्रावो ने अपनी गेंदबाजी में 20 गेंदों में 29 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। दूसरी तरफ बल्ले से वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इस मैच में सुपरचार्जर को तीन विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है।
ऐसा रहा है ब्रावो का टी-20 करियर
38 वर्षीय ब्रावो ने 2006 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेला था। उन्होंने अब तक 545 टी-20 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 24.12 की औसत और 8.21 की इकॉनमी रेट से 600 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने दो फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं। ब्रावो ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 91 मैचों में 26.10 की औसत और 8.11 की इकॉनमी रेट से 78 विकेट लिए थे।
दूसरे गेंदबाजों से बहुत आगे हैं ब्रावो
ब्रावो के अलावा कोई अन्य गेंदबाज टी-20 क्रिकेट में अब तक 500 विकेट भी नहीं ले सका है। उनके बाद अफगानिस्तान के राशिद खान (466) और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन (460) क्रमशः दूसरे और तीसरे सर्वाधिक टी-20 विकेट वाले गेंदबाज हैं।
टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बना चुके हैं ब्रावो
ब्रावो 2020 में सबसे पहले 500 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सबसे पहले 100 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने CPL में 89 मैचों में सर्वाधिक 114 विकेट लिए हैं। ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। CSK के गेंदबाज ब्रावो ने IPL में 161 मैचों में 183 विकेट अपने नाम किए हैं।