ड्वेन ब्रावाे ने सभी प्रकार की क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए कैसा रहा उनका करियर
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सभी प्रकार की क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह हाल ही में चोट के कारण कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 से बाहर हो गए थे। उसके बाद अब उन्होंने संन्यास का फैसला किया था। ब्रावो ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेल रहे थे। आइए उनके करियर के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
संन्यास की घोषणा के बाद ब्रावो ने क्या कहा?
ब्रावो ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर 21 साल- यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जिसमें मैने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने सपने को जी पाया क्योंकि मैंने हर कदम पर अपना 100 प्रतिशत देने का प्रयास किया।' उन्होंने लिखा, 'मैं क्रिकेट से अपने इस रिश्ते को आगे भी जारी रखना चाहता हूं, लेकिन अब वास्तविकता का सामना करने का समय आ गया है।'
मेरा शरीर तनाव और दर्द सहन नहीं कर सकता- ब्रावो
ब्रावो ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'मेरा मन आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन मेरा शरीर अब दर्द, टूटन और तनाव को सहन नहीं कर सकता। मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं डाल सकता जहां मैं अपने साथियों, अपने प्रशंसकों या जिन टीमों का मैं प्रतिनिधित्व करता हूं, उन्हें निराश कर सकूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'इसलिए, भारी मन से आधिकारिक तौर पर खेल के सभी प्रकारों से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। आज, चैंपियन अलविदा कह रहा है।'
सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ब्रावो
टी-20 क्रिकेट में 18 साल से अधिक के करियर में ब्रावो ने दुनिया की लगभग सभी टी-20 लीग में हिस्सा लिया है। उन्होंने अब तक खेले 582 मैचों में सबसे अधिक 631 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनकी इकॉनमी रेट 8.26 की रही है। ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्रावो ने बल्ले से भी अपनी टीमों को अच्छा योगदान दिया है। ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट की 442 पारियों में 22.33 की औसत के साथ 7,970 रन भी बनाए हैं।
ब्रावो के पास है कोचिंग का भी अनुभव
ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलने के साथ कोचिंग में भी हाथ आजमाया है। उन्होंने अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी। इसी तरह टी-20 विश्व कप 2024 में उन्हें अफगानिस्तान का गेंदबाजी सलाहकार भी नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपने करियर में 2 टी-20 विश्व कप, CPL, IPL, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और बिग बैश लीग (BBL) ट्रॉफी जीती हैं।
कैसा रहा था ब्रावो का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?
अप्रैल 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज करने वाले ब्रावो ने 29 नवंबर 2018 को टेस्ट और वनडे से संन्यास लिया था। इसी तरह नवंबर 2021 टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया था। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 2,200 रन और 86 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह उन्होंने 164 वनडे मैचों में 2,968 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में 199 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 91 मैचों में 1,255 रन के साथ 78 विकेट झटके हैं।