चोट के कारण टी-20 विश्व कप से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका का ऑलराउंडर खिलाड़ी
टी-20 विश्व कप 2022 शुरु होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। प्रिटोरियस दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ भारत दौरे पर हैं और यहीं उन्हें चोट लगी है। इस चोट के कारण वह भारत के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं प्रिटोरियस
बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने के कारण प्रिटोरियस भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आज से शुरु हुई वनडे सीरीज के साथ ही टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं। पिछले साल उन्होंने विश्व कप में अपनी टीम के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट हासिल किए थे। इस साल प्रिटोरियस ने आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 20.66 की औसत के साथ 12 विकेट हासिल किए हैं।
विश्व कप से बाहर होने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं प्रिटोरियस
प्रिटोरियस विश्व कप से बाहर होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे अहम खिलाड़ी बने हैं। उन्हें भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान यह चोट लगी थी। बाएं अंगूठे में लगी चोट के कारण अब उन्हें सर्जरी से गुजरना होगा। उनसे पहले रासी वैन डर डूसेन भी अंगुली की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। इन दोनों खिलाड़ियों का बाहर होना प्रोटियाज टीम के लिए बड़ा झटका है।
विश्व कप के लिए अब ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, रिली रोसू, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स। रिजर्व: ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन और एंडिले फेहलुकवेओ।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार के बावजूद शानदार रहा प्रोटियाज टीम का प्रदर्शन
भारत दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भले ही दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हार मिली है, लेकिन उन्होंने शानदार खेल दिखाया। सीरीज के आखिरी दो मैचों में उन्होंने लगातार 200 से अधिक रनों का स्कोर बनाया था। डेविड मिलर ने दूसरे तो वहीं रिली रोसू ने तीसरे मुकाबले में नाबाद शतक लगाया था। क्विंटन डिकॉक ने भी लगातार दोनों मैचों में शानदार अर्धशतक लगाए थे।