दक्षिण अफ्रीका के ड्वेन प्रीटोरियस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने प्रोटियाज टीम से तीनों प्रारूप में मिलाकर कुल 60 मैच खेले। 33 वर्षीय प्रीटोरियस अब सिर्फ टी-20 क्रिकेट और अन्य लीग्स में खेलते हुए दिखेंगे, जिसके लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका की जर्सी में अक्टूबर 2022 में भारत के खिलाफ खेलते हुए दिखे थे। इस खबर पर नजर डालते हैं।
मेरा एकमात्र लक्ष्य प्रोटियाज टीम के लिए खेलना था- प्रीटोरियस
प्रीटोरियस ने अपने कोच और साथियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "कुछ दिनों पहले, मैंने अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे कठिन फैसलों में से एक लिया है। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य प्रोटियाज टीम के लिए खेलना था।" इस अवसर पर उन्होंने अपने पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया है।
प्रीटोरियस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में झटके कुल 77 विकेट
प्रीटोरियस ने तीन टेस्ट खेले, जिसमें गेंदबाजी में सात विकेट और बल्लेबाजी में 83 रन बनाए। उन्होंने 27 वनडे में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें गेंदबाजी में 27.05 की औसत से 35 विकेट लिए। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने एक अर्धशतक की बदौलत 192 रन बनाए। इनके अलावा उन्होंने 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले, जिसमें 19.88 की औसत से 35 विकेट लिए। बल्लेबाजी में उन्होंने 164.15 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं प्रीटोरियस
प्रीटोरियस के नाम एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड दर्ज है। दाएं हाथ के मध्यम गति के इस गेंदबाज ने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए मैच में अपने चार ओवरों में 17 रन देकर पांच विकेट लिए थे। उन्होंने रयान मैकलारेन का पिछला रिकॉर्ड (5/19) तोड़ा था। प्रीटोरियस ने टी-20 विश्व कप 2021 में नौ विकेट लिए थे।
दुनिया की तमाम टी-20 लीग्स में शिरकत करते हैं प्रीटोरियस
प्रीटोरियस दुनिया की तमाम टी-20 लीग्स में खेलते रहे हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 2022 में छह मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा वह 'द हंड्रेड' और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी खेल चुके हैं। अपनी घरेलू टी-20 लीग में वह डरबन सुपर जायंट्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। वह अब तक टी-20 क्रिकेट में कुल 183 मैच खेल चुके हैं।