दलीप ट्रॉफी 2024: संजू सैमसन ने जड़ा प्रथम श्रेणी करियर का 11वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-D के लिए खेलते हुए संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी (106) खेली है। नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए सैमसन ने पहले गेंद से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इंडिया-B के गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आए। उनकी शानदार शतकीय पारी के कारण ही इंडिया-D ने 300 रन का आंकड़ा पार किया। उन्हें नवदीप सैनी ने पवेलियन भेजा। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी रही सैमसन की पारी और साझेदारी?
सैमसन ने मैच में 101 गेंद का सामना किया और 106 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 104.95 की रही। उन्होंने सारांश जैन के साथ 115 गेंदों में 91 रन की साझेदारी निभाई। इसके अलावा उन्होंने रिकी भुई के साथ 63 गेंद में 41 रन जोड़े। भुई ने भी मैच में 56 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने इससे पहले वाले मुकाबले में 5 और 40 के स्कोर बनाए थे।
सैमसन के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
सैमसन ने अब तक 64 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इसकी 105 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 38 से ज्यादा की औसत के साथ 3,774 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 11 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 211 रन रहा है। सैमसन अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 16 मुकाबले और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 30 मैच खेले हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में सैमसन के आंकड़े
लिस्ट-A क्रिकेट में सैमसन ने अपना पहला मुकाबला साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक 128 मुकाबले खेले हैं। इसकी 119 पारियों में 33.85 की औसत से 3,487 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212* रन रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 278 मैच की 265 पारियों में 32 बार नाबाद रहते हुए 29.14 की औसत से 6,791 रन बनाए हैं।
दलीप ट्रॉफी का पहले हिस्सा नहीं थे सैमसन
सैमसन पहले दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे। उन्हें ईशान किशन की जगह टीम का हिस्सा बनाया गया था। ईशान पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। हालांकि, ईशान ने शानदार वापसी की है और पिछले मुकाबले में उन्होंने शतक भी जड़ा था। यह खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए भी नजर आया था। सैमसन ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में खेले थे।