Page Loader
दलीप ट्रॉफी 2024: मुशीर खान ने शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
मुशीर खान ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा

दलीप ट्रॉफी 2024: मुशीर खान ने शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

Sep 06, 2024
02:39 pm

क्या है खबर?

दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-B के युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने इंडिया-A के खिलाफ शानदार शतक (181) लगाया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी मुकाबले में उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने दलीप ट्रॉफी में सर्वाेच्च पारी खेलने के मामले में पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। मुशीर की इस पारी के दम पर इंडिया-B की टीम पहली पारी में 321 रन बनाने में सफल रही।

बल्लेबाजी

कैसी रही मुशीर की पारी और साझेदारी?

इंडिया-B के 33 रन पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद मुशीर क्रीज पर आए थे। हालांकि, कुछ समय बाद टीम का स्कोर 94/7 हो गया। इस बीच मुशीर ने निचले क्रम में नवदीप सैनी (56) के साथ 8वें विकेट के लिए 205 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में मदद की। मुशीर दूसरे दिन 373 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 181 रन बनाकर आउट हुए।

उपलब्धि

मुशीर ने इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ा

मुशीर ने 181 रन की पारी खेलते हुए इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया। सचिन का इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर 159 रन का रहा है। मुशीर ने 160वां रन बनाते ही उनसे आगे निकल गए हैं। मुशीर अब दलीप ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में 69वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रमन लांबा (320) के नाम दर्ज है।

करियर

ऐसा रहा है मुशीर का प्रथम श्रेणी करियर 

मुशीर ने दिसंबर 2022 में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। अपने पहले मैच में उन्होंने 12 और 23 रन के स्कोर किए थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 7 मैचों की 11 पारियों में लगभग 60 की औसत से 700 से अधिक रन बना लिए हैं। वह अब तक मुंबई की टीम से लिस्ट-A क्रिकेट और टी-20 प्रारूप में कोई मैच नहीं खेल सके हैं।