दलीप ट्रॉफी 2024: मुशीर खान ने लगाया अपने प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा शतक, जानिए आंकड़े
इस समय खेली जा रही दलीप ट्रॉफी में इंडिया-B के युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने इंडिया-A के खिलाफ शानदार शतक (105*) लगाया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी मुकाबले में उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा शतक लगाया। इस बीच उन्होंने नवदीप सैनी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए पारी को संभालने का प्रयास किया है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मुशीर ने जड़ा संघर्षपूर्ण शतक
इंडिया-B ने जब 33 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था, तब मुशीर क्रीज पर आए। इंडिया-A के तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के चलते इंडिया-B ने 94 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिया थे। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच मुशीर ने एक छोर संभाले रखा और निचले क्रम में सैनी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। उन्होंने 205 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
ऐसा रहा है मुशीर का प्रथम श्रेणी करियर
मुशीर ने दिसंबर 2022 में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। अपने पहले मैच में उन्होंने 12 और 23 रन के स्कोर किए थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 7 मैचों की 11 पारियों में लगभग 60 की औसत से 634 रन बना लिए हैं। वह अब तक मुंबई की टीम से लिस्ट-A क्रिकेट और टी-20 प्रारूप में कोई मैच नहीं खेल सके हैं।
इंडिया-B के प्रमुख बल्लेबाजों ने किया निराश
इंडिया-B के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। वह सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 13 रन ही बना सके। लम्बे समय के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वह सिर्फ 9 रन बनाकर आवेश का शिकार बने। इनके अलावा वाशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए।
सरफराज सस्ते में हुए आउट, मुशीर ने पारी को संभाला
मुशीर के शतक की बदौलत इंडिया-B ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 7 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए हैं। इस समय क्रीज पर फिलहाल मुशीर (105) और सैनी (29) बने हुए हैं। मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर पाए। वह 35 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 9 रन बनाकर आवेश का शिकार बने। इंडिया-A से आवेश, आकाश दीप और खलील अहमद ने 2-2 विकेट लिए।