दलीप ट्रॉफी 2024: अर्शदीप सिंह ने इंडिया-B के खिलाफ झटके 6 विकेट, जानिए उनके शानदार आंकड़े
दलीप ट्रॉफी 2024 के 5वें मुकाबले में इंडिया-D ने इंडिया-B को 257 रन से हरा दिया। इंडिया-B की दूसरी पारी सिर्फ 115 रन पर खत्म हो गई। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी थी। उन्होंने दूसरी पारी में इंडिया-B के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इंडिया-B का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। ऐसे में आइए अर्शदीप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही अर्शदीप की गेंदबाजी?
अर्शदीप ने दूसरी पारी में 11.2 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 40 रन खर्च करते हुए 6 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 3.52 की रही। उनके अलावा उनके साथी गेंदबाज आदित्य ठाकरे ने 11 ओवर में 59 रन देकर 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में सिर्फ इन्हीं दोनों ने गेंदबाजी की। अर्शदीप ने अभिमन्यु ईश्वरन (19), सुयश प्रभुदेसाई (2), सूर्यकुमार यादव (16), मोहित अवस्थी (0), नवदीप सैनी (0) और मुकेश कुमार (0) को अपना शिकार बनाया।
पहली पारी में भी अर्शदीप ने कमाल किया था
पहली पारी में भी अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 18 ओवर में 4 मेडन ओवर के साथ 50 रन खर्च किए थे और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। इस पूरे मुकाबले में अर्शदीप ने 90 रन देकर 9 विकेट लिए हैं। पहली पारी में अर्शदीप के अलावा सौरभ कुमार ने 19.2 ओवर में 73 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इंडिया-B की पहली पारी 282 रन पर खत्म हो गई थी।
कैसा रहा है अर्शदीप का प्रथम श्रेणी करियर?
अर्शदीप ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 19 मुकाबले खेले हैं। इसकी 34 पारियों में 29.67 की औसत से 62 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/40 का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 25 मैच की 23 पारियों में 28.45 की औसत से 33 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/37 का रहा है।
अब तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं अर्शदीप
टेस्ट क्रिकेट में अभी इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि,अर्शदीप ने भारत के लिए 8 वनडे और 54 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 24.08 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/37 विकेट का रहा है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 54 मैच में 18.75 की औसत से 83 विकेट झटके हैं।