LOADING...
दलीप ट्रॉफी, फाइनल: वेस्ट जोन के खिलाफ साउथ जोन का पलड़ा भारी, ऐसा रहा तीसरा दिन 
हनुमा विहारी ने साउथ जोन के लिए दूसरी पारी में 42 रन बनाए (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

दलीप ट्रॉफी, फाइनल: वेस्ट जोन के खिलाफ साउथ जोन का पलड़ा भारी, ऐसा रहा तीसरा दिन 

Jul 14, 2023
05:30 pm

क्या है खबर?

दलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन के खिलाफ साउथ जोन का पलड़ा काफी भारी हो गया है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ जोन ने दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 181 रन बना लिए थे। वाशिंगटन सुंदर 10 और विजयकुमार वैशाक 1 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ जोन की दूसरी पारी में बढ़त बढ़कर 248 रनों तक पहुंच चुकी है। आइए फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

पहली पारी में बढ़त से मजबूत हुआ साउथ जोन 

साउथ जोन को पहली पारी में बढ़त हासिल करने से काफी फायदा मिला है। यही वजह है कि दूसरी पारी में कमजोर बल्लेबाजी के बाद भी टीम मैच में आगे है। साउथ जोन ने पहली पारी में 213 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्ट जोन की टीम 146 रन पर ही ढेर हो गई थी। पहली पारी के आधार पर साउथ जोन को 67 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई थी और यही निर्णायक साबित हो सकती है।

रिपोर्ट

दूसरी पारी में ऐसी रही साउथ जोन की बल्लेबाजी 

साउथ जोन के बल्लेबाज दूसरी पारी में शुरुआत से ही संघर्ष करते हुए नजर आए। 5 के स्कोर पर रविकुमार समर्थ (5) और 8 के स्कोर पर तिलक वर्मा (3) के रूप में बड़े झटके लगे। तीसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल (35) और हनुमा विहारी (42) के बीच हुई 64 रनों की साझेदारी ने टीम को कुछ हद तक संभाला। इस जोड़ी के टूटते ही टीम फिर लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही।

Advertisement

रिपोर्ट

विधाथ कावेरप्पा ने की फर्स्ट क्लास करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 

विधाथ कावेरप्पा ने मैच के तीसरे दिन पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपनी झोली में डाले। कावेरप्पा के फर्स्ट क्लास करियर का एक पारी में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने 2.80 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 19 ओवर में केवल 53 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन भी फेंके। कावेरप्पा अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 48 विकेट ले चुके हैं।

Advertisement

रिपोर्ट

तीसरे दिन केवल 16 रन जोड़कर पहली पारी में ढेर हुई वेस्ट जोन टीम 

वेस्ट जोन टीम तीसरे दिन के पहले सत्र में पहली पारी में केवल 146 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। टीम ने तीसरे दिन 7 विकेट पर 129 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टीम ने केवल 16 रन जोड़कर अपने शेष तीनों विकेट खो दिए। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज अतीत सेठी 12 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में टीम की ओर से सबसे अधिक रन पृथ्वी शॉ (65) ने बनाए।

Advertisement