दलीप ट्रॉफी: गेंदबाजों के दबदबे के बीच पृथ्वी शॉ ने जमाया अर्धशतक, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी गेंदबाजों का ही बोलबाला दिखाई दिया।
दूसरे दिन स्टंप के समय वेस्ट जोन ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 129 रन बना लिए थे। अतीत सेठी 5 और धर्मेंद्र सिंह जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
आइए फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पहली पारी में नॉर्थ जोन की ऐसी रही बल्लेबाजी, फ्लॉप रहे बड़े नाम
नॉर्थ जोन के बल्लेबाज बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते हुए नजर आए। 27 के स्कोर पर प्रियांक पांचाल (11) के रूप में टीम को पहला झटका लगा।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और हार्विक देसाई (21) के बीच हुई 70 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला।
97 पर इस जोड़ी के टूटने के बाद टीम ने टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई। चेतेश्वर पुजारा (9), सूर्यकुमार यादव (8) और सरफराज खान (0) ने निराश किया।
रिपोर्ट
पृथ्वी ने जमाया फर्स्ट क्लास करियर का 16वां अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी ने अहम मौके पर अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े।
23 साल के पृथ्वी के फर्स्ट क्लास करियर का यह 16वां अर्धशतक रहा।
उन्होंने पहली पारी में 64.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों में 65 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके जमाए।
पृथ्वी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5 मैचों में 42.37 की औसत से 339 रन बना चुके हैं।
रिपोर्ट
साउथ जोन के गेंदबाजों ने दिखाई ताकत
नॉर्थ जोन के बल्लेबाजों को घुटनों पर लाने में साउथ जोन के गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही।
विधाथ कावेरप्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने 16 ओवर में 44 रन खर्च किए।
इसके अलावा विजयकुमार वैशाक ने भी 2 विकेट हासिल करते हुए अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 12 ओवर में 29 रन दिए।
इससे पूर्व दोनों गेंदबाजों ने सेमीफाइनल मुकाबलों में 5-5 विकेट हॉल लिए थे।
रिपोर्ट
साउथ जोन की पहली पारी 213 रनों पर सिमटी
साउथ जोन टीम दूसरे दिन के पहले सत्र में पहली पारी में 213 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
टीम ने दूसरे दिन 7 विकेट पर 182 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टीम ने केवल 31 रन जोड़कर अपने शेष तीनों विकेट खो दिए।
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज वाशिगंटन सुंदर 22 रन बनाकर अविजित लौटे। नॉर्थ जोन की ओर से शम्स मुलानी ने 3 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की।