Page Loader
दलीप ट्रॉफी, फाइनल: शम्स मुलानी ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
शम्स मुलानी ने 3 विकेट अपने नाम किए (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIdomestic)

दलीप ट्रॉफी, फाइनल: शम्स मुलानी ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jul 13, 2023
11:26 am

क्या है खबर?

दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमों के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण क्षेत्र की टीम पहली पारी में 213 रन पर सिमट गई। पश्चिम क्षेत्र के ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने 8 ओवर में 3.60 की इकॉनमी से 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने हनुमा विहारी को बोल्ड, सचिन बेबी और विजयकुमार वैश्य को कैच आउट कराया।

प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में मुलानी का प्रदर्शन

मुलानी ने अपने करियर में 26 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 45 पारियों में 130 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही 35 पारियों में 1,253 रन बनाए हैं। 42 लिस्ट-A मैच में उन्होंने 30.28 की औसत और 4.73 की इकॉनमी से 59 विकेट लेने के साथ 21 पारियों में 545 रन भी बनाए हैं। 35 टी-20 में उन्होंने 21.07 की औसत और 6.79 की इकॉनमी से 40 विकेट चटकाने के साथ ही 16 पारियों में 127 रन भी बनाए हैं।