दलीप ट्रॉफी फाइनल: पृथ्वी शॉ ने लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन की टीम पहली पारी में 213 रन पर सिमट गई। इसके बाद वेस्ट जोन के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पहली पारी में 73 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 101 गेंदों पर 64.36 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी लगाए।
शॉ ने 2021 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
शॉ ने 43 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 76 पारियों में 50.40 की औसत और 83.70 की स्ट्राइक रेट से 3,730 रन बनाए हैं। वह लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 25 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। शॉ ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 6 वनडे में उन्होंने 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं।