
दलीप ट्रॉफी, दूसरा दिन: नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ खड़ा किया विशाल स्कोर
क्या है खबर?
दलीप ट्रॉफी 2023 के दूसरे दिन टीमों के बीच रोचक मुकाबले देखने को मिले।
नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया।
सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला दिखाई दिया। पहली पारी में दोनों टीमें 200 से कम रनों पर ढेर हो गई।
आइए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
नॉर्थ जोन ने 540 रन पर घोषित की पहली पारी
पहले दिन जमकर रन बटोरने वाली नॉर्थ जोन की टीम ने दूसरे दिन भी रनों की बारिश बरकरार रखी।
टीम ने 136 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 8 विकेट खोकर 540 रन बनाते हुए पारी घोषित की।
दूसरे दिन युवा ऑलराउंडर निशांत सिद्धू (150) और हर्षित राणा (122*) ने शानदार शतकीय पारियां खेलते हुए टीम को मजबूत करने का काम किया।
स्टंप के समय नॉर्थ ईस्ट जोन ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 65 रन बना लिए थे।
रिपोर्ट
निशांत ने जमाया फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा शतक
बाएं हाथ के बल्लेबाज निशांत ने शानदार पारी खेलते हुए रन गति को तेजी से जारी रखते हुए दमदार पारी खेली।
19 साल के निशांत के फर्स्ट क्लास करियर का यह तीसरा शतक रहा और इसे उन्होंने 166 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने 61.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 245 गेंदों में 150 रन बनाए। उन्होंने 18 चौके और 3 छक्के भी जमाए।
निशांत ने 7वें विकेट के लिए पुलकित नारंग के साथ 130 रनों की साझेदारी निभाई।
रिपोर्ट
हर्षित ने जमाया फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक
21 वर्षीय युवा ऑलराउंडर हर्षित ने भी अपनी बल्लेबाजी क्षमता का अद्भुत नमूना पेश करते हुए शानदार पारी खेली।
हर्षित के फर्स्ट क्लास करियर का यह पहला शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 75 गेंदों का सामना किया।
उन्होंने 141.86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 86 गेंदों में 122 रन ठोक दिए। उन्होंने इस पारी में 12 चौके और 9 छक्के भी जमाए।
रिपोर्ट
सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला
सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला दिखाई दिया।
सेंट्रल जोन के पहली पारी में 182 रन पर ढेर होने के बाद ईस्ट जोन पहली पारी में 122 रन ही बना सकी।
सेंट्रल जोन की ओर से आवेश खान और सौरभ कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए।
खेल खत्म होने तक सेंट्रल जोन ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए थे।