दलीप ट्रॉफी: हर्षित राणा ने जमाया फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ऑलराउंडर हर्षित राणा ने शानदार शतक जमा दिया।
हर्षित के फर्स्ट क्लास करियर का यह पहला ही शतक है और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 75 गेंदों का सामना किया।
पहली पारी में हर्षित के अलावा ध्रुव शौरी और निशांत सिद्धू ने भी शतक जमाए हैं।
आइए हर्षित की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही हर्षित की पारी
युवा ऑलराउंडर हर्षित ने निचले क्रम पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
वह इस पारी में 130 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अब तक 11 से अधिक चौके और 7 छक्के जमा चुके हैं।
हर्षित ने पहली पारी में साथी खिलाड़ी निशांत के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 103 गेंदों में 104 रनों की साझेदारी निभाई थी।
रिपोर्ट
हर्षित के FC करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज हर्षित ने अपने FC करियर में अब तक 5 मैच खेले हैं।
8 पारियों में वह अब तक 30 से ज्यादा की औसत से 250 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह 1 शतक के अलावा अब तक 1 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
FC करियर में उनका उच्चतम स्कोर इसी मैच में आया है। हर्षित FC करियर में अब तक 26.66 की औसत और 3.79 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट भी ले चुके हैं।
रिपोर्ट
हर्षित का लिस्ट-A और टी-20 मैचों में प्रदर्शन
21 साल के हर्षित अब तक केवल 1 लिस्ट-A मैच खेला जिसमें उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है।
गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अब तक 3.50 की इकॉनमी रेट से 6 ओवर में 21 रन दिए हैं।
हर्षित ने 8 टी-20 मैचों में 66.66 की स्ट्राइक रेट से 2 रन बनाए हैं।
इतने ही मैचों में उन्होंने 33.00 की औसत और 9.00 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं।
रिपोर्ट
8 IPL मैचों में शिरकत कर चुके हैं हर्षित
हर्षित ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर में अब तक 8 मैच खेले हैं।
उन्होंने 8 पारियों में 33.00 की औसत और 9.00 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट हासिल किए हैं। 3 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 66.67 की स्ट्राइक रेट से 2 रन बनाए हैं।
हर्षित ने अपने IPL करियर की शुरुआत साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच से की थी।