Page Loader
दलीप ट्रॉफी: निशांत सिद्धू ने जमाया फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े 
निशांत सिद्धू ने 166 गेंदों में अपना शतक पूरा किया (तस्वीर: ट्विटर/@NishantSindhu09)

दलीप ट्रॉफी: निशांत सिद्धू ने जमाया फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े 

Jun 29, 2023
02:20 pm

क्या है खबर?

नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन निशांत सिद्धू (150) ने शानदार शतक जमा दिया। निशांत के फर्स्ट क्लास करियर का यह तीसरा शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 166 गेंदें खेलीं। पहली पारी में निशांत के अलावा सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी भी शतक जमा चुके हैं। आइए निशांत की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही निशांत की पारी और साझेदारी

प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज निशांत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। वह इस पारी में 61.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 245 गेंदों में 150 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 3 छक्के भी जमाए। निशांत पहली पारी में अब तक 7वें विकेट के लिए साथी खिलाड़ी पुलकित नारंग के साथ मिलकर 100 रनों से ऊपर की महत्वपूर्ण साझेदारी निभा चुके हैं।

रिपोर्ट

निशांत के FC करियर पर एक नजर 

बाएं हाथ के बल्लेबाज निशांत ने अपने FC करियर में अब तक 13 मैच खेले हैं। 21 पारियों में वह अब तक 38 से ज्यादा की औसत से 830 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह 3 शतकों के अलावा अब तक 3 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। FC करियर में उनका उच्चतम स्कोर 142 रन का है। FC करियर में वह अब तक 36.20 की औसत और 3.63 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट भी ले चुके हैं।

रिपोर्ट

निशांत का लिस्ट-A और टी-20 मैचों में प्रदर्शन 

19 साल के निशांत 7 लिस्ट-A मैचों में 22.00 की औसत और 98.21 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी की बात करें तो वह अब तक 36.60 की औसत और 5.08 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट ले चुके हैं। निशांत ने 8 टी-20 मैचों में 12.85 की औसत और 107.14 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं। इतने ही मैचों में उन्होंने 19.20 की औसत और 6.00 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए।

रिपोर्ट

अंडर-16 से ही अपनी ऑलराउंड क्षमता से प्रभावित कर रहे हैं निशांत 

राज्य स्तरीय मुक्केबाज के बेटे निशांत भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहते थे। हालांकि, हरियाणा के पूर्व FC क्रिकेटर अश्विनी कुमार द्वारा संचालित अकादमी में शामिल होने के बाद उन्हें क्रिकेट से प्यार हो गया। सिंधु ने 2018-19 में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 572 रन बनाने और 23 विकेट हासिल करने के बाद पहचान हासिल की थी। हरियाणा ने फाइनल में झारखंड पर जीत हासिल करते हुए खिताब जीता था जिसमें निशांत का बड़ा योगदान रहा था।

जानकारी

CSK दल का हिस्सा हैं निशांत 

वेस्टइंडीज में 2022 में अंडर-19 विश्व कप में निशांत ने 5 मैचों में 6 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी थी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन से पहले निशांत को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 60 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।