दलीप ट्रॉफी, फाइनल: प्रियांक पांचाल के फर्स्ट क्लास करियर में 8,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी प्रियांक पांचाल ने शनिवार को अपने फर्स्ट क्लास करियर में 8,000 रनों का आंकड़ा छू लिया।
उन्होंने बेंगलुरु में दलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।
पांचाल ने 113वें फर्स्ट क्लास मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया। वह इस मुकाबले में वेस्ट जोन की कमान भी संभाल रहे हैं।
आइए पांचाल के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पांचाल 27वें फर्स्ट क्लास शतक से 8 रन दूर
इस मैच से पहले पांचाल को 8,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 71 रनों की जरूरत थी।
पहली पारी में वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके थे और केवल 11 रन बनाकर आउट हुए थे।
दूसरी पारी में पांचाल 44.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 205 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए।
इस पारी में वह अब तक 11 चौके जमा चुके हैं। वह अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 27वें शतक से 8 रन दूर हैं।
रिपोर्ट
पांचाल ने दूसरी पारी में टीम को ऐसे संभाला
33 वर्षीय सलामी बल्लेबाज पांचाल ने ही इस मुकाबले में वेस्ट जोन (182/5) के लिए जीत की उम्मीद को जिंदा रखा है।
मैच के 5वें दिन साउथ जोन के लिए पांचाल का विकेट महत्वपूर्ण होगा क्योंकि फाइनल जीतने के लिए उन्हें केवल 116 रन और चाहिए।
शुरुआती झटके लगने के बाद वेस्ट जोन के कप्तान ने 5वें विकेट के लिए सरफराज खान (48) के साथ मिलकर 157 गेंदों में 98 रन जोड़ते हुए टीम की मैच में वापसी कराई।
रिपोर्ट
पांचाल के फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांक ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 113 मैच खेले हैं।
181 पारियों में वह अब तक 45 से ज्यादा की औसत से लगभग 8,021 रन बना चुके हैं। वह 26 शतक के अलावा अब तक 32 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
FC करियर में उनका उच्चतम स्कोर 314* रन का है। प्रियांक FC करियर में अब तक 49.25 की औसत और 2.78 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट भी ले चुके हैं।
रिपोर्ट
क्या है मैच की स्थिति?
दलीप ट्रॉफी फाइनल में दोनों टीमों के पास के जीत के लिए बराबरी का अवसर है।
वेस्ट जोन को जीत से 116 रन दूर है और साउथ जोन को जीत हासिल करने के लिए 5 विकेट चाहिए।
साउथ जोन ने पहली पारी में 213 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्ट जोन ने 146 रन बनाए थे।
इसके बाद साउथ जोन ने दूसरी पारी में 230 रन बनाए जिससे वेस्ट जोन को जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य मिला।