
दलीप ट्रॉफी 2023: सेमीफाइनल से जुड़ी सभी अहम जानकारी
क्या है खबर?
दलीप ट्रॉफी 2023 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 5 जुलाई से शुरू होंगे। इस बार टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन की टीमें आमने-सामने होंगी, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ जोन के सामने नॉर्थ जोन की चुनौती होगी।
पहला और दूसरा सेमीफाइनल क्रमशः अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आइए सेमीफाइनल से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
पहला क्वार्टर फाइनल
पहले क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन ने जीता था मुकाबला
दलीप ट्रॉफी 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को 170 रनों से हरा दिया था।
सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को जीत के लिए 300 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में ईस्ट जोन की टीम दूसरी पारी में केवल 129 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
सेंट्रल जोन के लिए दूसरी पारी में सौरभ कुमार ने 8 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की थी।
दूसरा क्वार्टर फाइनल
दूसरे क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को 511 रन से हराया
दूसरे क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ जोन ने अपनी पहली पारी 540/8 के स्कोर पर घोषित की थी।
जवाब में नॉर्थ ईस्ट जोन अपनी पहली पारी में 134 रन ही बना पाई थी।
पहली पारी के आधार पर 406 रन की बढ़त हासिल करने वाली नॉर्थ जोन ने अपनी दूसरी पारी 259/6 रन पर घोषित करते हुए विरोधियों को जीत के लिए 666 रनों का लक्ष्य दिया था।
नॉर्थ ईस्ट जोन दूसरी पारी में 154 रन ही बना सकी थी।
सेमीफाइनल
वेस्ट जोन और साउथ जोन ने इस तरह हासिल किया था सेमीफाइनल का टिकट
वेस्ट जोन और साउथ जोन ने सेमीफाइनल का सीधे टिकट अर्जित किया था क्योंकि वे पिछले सीजन के दलीप ट्रॉफी के फाइनलिस्ट थे।
बता दें कि वेस्ट जोन ने पिछले साल का फाइनल मुकाबला 294 रनों के बड़े अंतर से जीता था। वे इस बार अपने खिताब की रक्षा के लिए मैदान पर उतरेंगे।
दूसरी तरफ साउथ जोन पिछली गलतियों से सबक लेकर इस बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
पहला सेमीफाइनल
पहले सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
सेंट्रल जोन के रिंकू सिंह ने IPL 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 59.89 है। उनके कप्तान शिवम मावी ने 2022-23 के 4 रणजी ट्रॉफी मैचों में 16.78 की औसत से 19 विकेट लिए थे।
वेस्ट जोन की ओर से चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे। उन्होंने 103 टेस्ट में 7,195 रन बनाए हुए हैं।
उनके साथी सरफराज खान भारतीय टीम में चयन के दरवाजे खटखटा रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 79.65 है।
दूसरा सेमीफाइनल
दूसरे सेमीफाइनल में ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल
नॉर्थ जोन के प्रभसिमरन सिंह ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 53.70 की औसत से 537 रन बनाए।
उनके साथी सिद्धार्थ कौल ने पिछले रणजी सीजन के 7 मैचों में 27.86 की औसत से 22 विकेट लिए।
साउथ जोन के मयंक अग्रवाल पिछले साल रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 82.50 की औसत से 990 रन बनाए थे। उनके साथी आर साई किशोर ने पिछले सीजन में 31.65 की औसत से 29 विकेट लिए थे।
जानकारी
वेस्ट जोन ने जीते हैं सर्वाधिक खिताब
वेस्ट जोन 19 खिताबों के साथ दलीप ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल टीम है। नॉर्थ जोन 18 खिताबों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है। साउथ जोन ने 12 बार और सेंट्रल जोन ने 6 बार यह ट्रॉफी जीती है।