दलीप ट्रॉफी, चौथा दिन: सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को 170 रनों से हराया
क्या है खबर?
दलीप ट्रॉफी 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल में शनिवार को सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को 170 रनों से हरा दिया।
सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को जीत के लिए 300 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में टीम दूसरी पारी में केवल 129 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
सेंट्रल जोन के लिए दूसरी पारी में सौरभ कुमार ने 8 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की।
आइए इस मुकाबले के चौथे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मैच का लेखा-जोखा
सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 182 रन बनाए थे।
इसके जवाब में ईस्ट जोन 42.2 ओवर में केवल 122 रन बनाकर ही ढेर हो गई थी। सेंट्रल जोन के पहली पारी के आधार पर 60 रनों की बढ़त प्राप्त हुई।
दूसरी पारी में सेंट्रल जोन ने 239 रन बनाते हुए विरोधियों को जीत के लिए 300 रनों का लक्ष्य दिया था। ईस्ट जोन दूसरी पारी में केवल 129 रन ही बना सकी।
रिपोर्ट
दूसरी पारी में ऐसे लड़खड़ाई ईस्ट जोन टीम
वैसे तो इस मुकाबले में ईस्ट जोन की हार तीसरे दिन की तय हो गई थी। जब टीम ने अपने शुरुआती 5 विकेट केवल 69 रनों पर ही खो दिए थे।
मैच के चौथे दिन टीम ने अपने स्कोर में केवल 60 रन जोड़कर अंतिम 6 विकेट भी गंवा दिए। टीम की ओर से अक्शदीप ने सबसे अधिक 24 रन बनाए।
इसके अलावा शांतनु मिश्रा और शाहबाज अहमद ने 18-18 रनों का योगदान दिया। रियान पराग ने 14 रन बनाए।
रिपोर्ट
सौरभ कुमार ने 8 विकेट लेकर तोड़ी ईस्ट जोन की कमर
ईस्ट जोन की टीम को साधारण स्कोर पर समेटने में नॉर्थ जोन के गेंदबाज सौरभ कुमार का बड़ा योगदान रहा।
उन्होंने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने 2.60 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 12.4 ओवर में केवल 33 रन ही खर्च किए।
इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। सौरभ ने मैच में कुल 11 विकेट लेकर यागदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे।
रिपोर्ट
सेंट्रल जोन ने ऐसे बनाया ईस्ट जोन पर दबाव
सेंट्रल जोन टीम ने इस मुकाबले में एकजुट होकर खेलते हुए शानदार जीत हासिल की। टीम खेल के हर विभाग में ईस्ट जोन से इक्कीस साबित हुई।
पहली पारी में टीम की बल्लेबाजी कुछ औसत रही थी लेकिन उसने इसकी भरपाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन से कर दी।
दूसरी पारी में हिमांशु मंत्री (68) और विवेक सिंह (56) ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए टीम को सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की।