दलीप ट्रॉफी 2023: टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी जो आपको जाननी चाहिए
भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन (2023-24) की शुरुआत 28 जून से होने जा रही है। सीजन की शुरुआत प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी से होगी। टूर्नामेंट का आयोजन बेंगलुरु में होगा। बेंगलुरु के ही एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 जुलाई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। घरेलू सर्किट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के कई युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। आइए दलीप ट्रॉफी से जुड़ी अहम बातों पर नजर डालते हैं।
टूर्नामेंट में भाग लेंगी 6 टीमें
दलीप ट्रॉफी को पिछले साल तीन सत्र के अंतराल के बाद फिर से शुरू किया गया था। साल 2016 से लेकर 2019 संस्करण तक टूर्नामेंट में 3 टीमें शामिल थीं। पहली इंडिया ब्लू, दूसरी इंडिया ग्रीन और तीसरी इंडिया रेड। पिछले सीजन में टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट में आयोजित हुआ था। इस साल भी 6 टीमें- वेस्ट जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन और ईस्ट जोन मुकाबला करती नजर आएंगी।
टूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 5 मुकाबले
दलीप ट्रॉफी 2023 में संस्करण में कुल 5 मैच खेले जाएंगे। इनमें 2 क्वार्टर फाइनल मैच, 2 सेमीफाइनल मैच और 1 फाइनल मैच का आयोजन होगा। वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमें पिछले सीजन यानि 2022-2023 की फाइनलिस्ट होने के चलते पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। शेष 4 टीमों में से 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आएंगी। फाइनल को छोड़कर सभी मैच 4 दिवसीय खेले जाएंगे।
दलीप ट्रॉफी के शेड्यूल पर एक नजर
क्वार्टर फाइनल 1: सेंट्रल जोन बनाम ईस्ट जोन, 28 जून से 1 जुलाई, अलुर ए ग्राउंड। क्वार्टर फाइनल 2: नॉर्थ जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन, 28 जून से 1 जुलाई, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम। सेमीफाइनल 1: वेस्ट जोन बनाम क्वार्टर फाइनल 1 विजेता, 5 से 8 जुलाई, अलुर ग्राउंड। सेमीफाइनल 2: साउथ जोन बनाम क्वार्टर फाइनल 2 विजेता, 5 से 8 जुलाई, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम। फाइनल: 12 से 16 जुलाई, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम।
वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमें
वेस्ट जोन: प्रियांक पांचाल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, हेट पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्पित वासवदा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गाजा और अर्जन नागवासवाला। साउथ जोन: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, साई सुदर्शन, रिकी भुई (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर समर्थ, वाशिंगटन सुंदर, सचिन बेबी, प्रदोष रंजन पॉल, साई किशोर, वी कावेरप्पा, वी वैशाक, केवी शशिकांत, दर्शन मिसाल और तिलक वर्मा।
नॉर्थ ईस्ट जोन और ईस्ट जोन की टीमें
नॉर्थ ईस्ट जोन: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), नीलेश लामिचाने, किशन लिंगदोह, लैंग्लोन्यांबा, एआर अहलावत, जोसेफ ललथनखुमा, प्रफुल्लमणि (विकेटकीपर), दीपू संगमा, जोतिन फेरोजिम, इमलीवती लेम्तुर, पलजोर तमांग, किशन सिन्हा, आकाश कुमार चौधरी, और राजकुमार रेक्स सिंह, नागाहो चिशी। ईस्ट जोन: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), शांतनु मिश्रा, सुदीप घरामी, रियान पराग, ए मजूमदार, बिपिन सौरभ, ए पोरेल (विकेटकीपर), के कुशाग्र (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अनुकुल रॉय, एम मुरा सिंह और इशान पोरेल।
नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन की टीमें
नॉर्थ जोन: मनदीप सिंह (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शौरी, मनन वोहरा, प्रभसिमरन सिंह, अंकित कुमार, एएस कलसी, हर्षित राणा, आबिद मुश्ताक, जयंत यादव, पुलकित नारंग, निशांत संधू, सिद्धार्थ कौल, वैभव अरोड़ा और बलतेज सिंह। सेंट्रल जोन: शिवम मावी (कप्तान), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, उपेंद्र यादव, ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सथार, सारांश जैन, आवेश खान और यश ठाकुर।
टू्र्नामेंट की पिछली विजेता टीम
अजिंक्य रहाणे की नेतृत्व वाली वेस्ट जोन टीम ने दलीप ट्रॉफी (2022-23) का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रन के विशाल अंतर से मात दी थी। यशस्वी जायसवाल ने उस मुकाबले में शानदार दोहरा शतक (265) जमाते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीता था। बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब अपने नाम किया था।