दलीप ट्रॉफी में शतक लगाने वाले केरल के पहले क्रिकेटर रोहन कुन्नुमल कौन हैं?
साउथ जोन के रोहन कुन्नुमल ने नार्थ जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में 225 गेंदों में 143 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। वह दलीप ट्रॉफी में शतक लगाने वाले केरल के पहले क्रिकेटर बने। सलामी बल्लेबाज ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 72 गेंदों में 77 रन बनाए थे। इस बीच कुन्नुमल के अब तक के सफर पर नजर डालते हैं।
फाइनल में पहुंची साउथ जोन
साउथ जोन ने अपनी पहली पारी 630/8 के बड़े स्कोर पर घोषित की। कुन्नुमल के अलावा रिकी भुई (103*) और कप्तान हनुमा विहारी (134) ने साउथ जोन की ओर से खेलते हुए शतक लगाए। जवाब में साई किशोर की घातक गेंदबाजी (7/70) के सामने नार्थ जोन 207 पर सिमट गई। साउथ जोन ने अपनी दूसरी पारी 316/4 के स्कोर पर घोषित करके जीत के लिए 740 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में नार्थ जोन महज 94 पर ढेर हो गई।
सेमीफाइनल में ऐसा रहा कुन्नुमल का प्रदर्शन
पहली बार दलीप ट्रॉफी के किसी सीजन में खेलते वाले कुन्नुमल ने 143 रनों की पारी में 16 चौके और दो छक्के जड़े। वह नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनका चौथा शतक था। इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी दूसरी पारी में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। उनकी पारी का अंत निशांत सिंधु ने किया।
रणजी ट्रॉफी में छाए रहे थे कुन्नुमल
कुन्नुमल ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में केरल के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार पारियों में 139.00 की अद्भुत औसत से 417 रन अपने नाम किए थे। इस बीच उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 53 चौकों और आठ छक्के लगाए थे। टूर्नामेंट में उन्होंने मेघालय के खिलाफ 107, गुजरात के खिलाफ 129 व 106* और मध्य प्रदेश के खिलाफ 75 रन बनाए थे।
कुन्नुमल का घरेलू करियर
कुन्नुमल ने 2016-17 में विजय हजारे ट्रॉफी में अपने लिस्ट-A करियर की शुरुआत की। उन्होंने प्रारूप में 33.66 की औसत से 303 रन बनाए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018-19 में नागालैंड के खिलाफ अपने टी-20 डेब्यू में 36 गेंदों में 51* रनों की शानदार पारी खेली थी। वह टी-20 में अब तक 36.66 की औसत और 111.8 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बना चुके हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर के पांच मैचों में 645 रन बनाए हैं।
फाइनल में वेस्ट जोन से होगा साउथ जोन का सामना
दलीप ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली वेस्ट जोन ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन को 279 रनों से हराया था। उस मैच में पृथ्वी शॉ ने 60 और 142 के स्कोर करके जीत में अहम भूमिका निभाई थी। खिताबी मुकाबला 21 सितंबर से कोयंबटूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होना है।