दलीप ट्रॉफी 2022: सेमीफाइनल की चार टीमें हुईं तय, जानें अहम बातें
दलीप ट्रॉफी 2022 की समाप्ति होने वाली है। चार टीमों ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली वेस्ट जोन का मुकाबला सेंट्रल जोन से होने वाला है। मनदीप सिंह की कप्तानी वाली नॉर्थ जोन दूसरे सेमीफाइनल में साउथ जून के खिलाफ उतरेगी। यह दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 15 सितंबर से शुरू होने हैं तो वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 21 सितंबर को खेला जाना है।
वेस्ट जोन ने नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ खेलकर हासिल किया सेमीफाइनल का टिकट
वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 590/2 के स्कोर पर घोषित की थी। यशस्वी जायसवाल (228) और रहाणे (207*) ने दोहरे शतक लगाए थे। दोनों ने 333 रनों की साझेदारी की थी। चिंतन गाजा ने चार और जयदेव उनादकट ने तीन विकेट लेकर नॉर्थ ईस्ट जोन को 235 के स्कोर पर समेटा। पहली पारी की बढ़त के आधार पर वेस्ट जोन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
नॉर्थ ने ईस्ट के खिलाफ खेलकर बनाई सेमीफाइनल में जगह
ईस्ट जोन ने विराट सिंह (117) की बदौलत 397 रन बनाए थे। नवदीप सैनी ने नॉर्थ जोन के लिए तीन विकेट लिए थे। यश ढुल ने 193 गेंदों में 243 रनों की शानदार पारी खेलती और नॉर्थ ने 545 रन बना दिए। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने पांच विकेट लेकर ईस्ट जोन को झकझोर दिया। पहली पारी की बढ़त के आधार पर नॉर्थ ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
दलीप ट्रॉफी के शेड्यूल के हिसाब से सेंट्रल और साउथ जोन को क्वार्टर फाइनल में हिस्सा नहीं लेना पड़ा। ये दोनों टीमें अब सीधे सेमीफाइनल में खेलती हुई दिखेंगी।
ऐसी है साउथ और सेंट्रल जोन की टीम
साउथ जोन की टीम: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, बासिल थंपी, रिकी भुई, लक्ष्य गर्ग, कृष्णप्पा गौतम, बाबा इंद्रजीत, एकनाथ केर्कर, रोहन कुन्नूमल, देवदत्त पडिक्कल, मनीष पाण्डेय, रवि तेजा, साई किशोर, तनय त्यागराजन और छीपूरापल्ली स्टीफन। सेंट्रल जोन की टीम: करन शर्मा (कप्तान), शुभम शर्मा, अंकित चौधरी, दीपक ढपोला, यश दुबे, प्रियम गर्ग, गौरव यादव, वेंकटेश अय्यर, कुमार कार्तिकेय, हिमांशु मंत्री, अशोक मनेरिया, अंकित राजपूत, आदित्य सरवते, रिंकू सिंह और अक्षय वाडकर।
2019 दलीप ट्रॉफी फाइनल में क्या हुआ था?
2019 दलीप ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया रेड ने ग्रीन को पारी और 38 रनों से हराया था। अभिमन्यु ईश्वरन ने 153 रनों की शानदार पारी खेली थी। अक्षय वाखरे ने 5.5 ओवर्स में ही पांच विकेट ले लिए थे।