मुंबई को बड़ा झटका, अपने डेब्यू मैच में इतिहास बनाने वाले अल्जारी जोसेफ IPL से बाहर
क्या है खबर?
मुंबई का इस सीजन में प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। टीम ने अभी तक 8 में से 5 मैच जीते हैं और 3 गंवाए हैं।
हालांकि, मुंबई के लिए खिलाड़ियों का चोटिल होना गंभीर समस्या बना हुआ है। पहले तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए।
सोमवार को मिल्ने की जगह टीम में शामिल किए गए अल्जारी जोसेफ भी कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
चोट
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में लगी चोट
शनिवार को मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ मैच खेला था जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के दौरान ही फील्डिंग करते समय जोसेफ को बाउंड्री पर गेंद रोकने के चक्कर में चोट लग गई थी।
टीम के करीबी सूत्रों का कहना है कि जोसेफ के कंधे की हड्डी खिसक गई है जिसके कारण वह पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।
रिकॉर्ड
डेब्यू मैच में ही जोसेफ ने बनाया था रिकॉर्ड
जोसेफ को सनराइजर्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था और मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
जोसेफ ने मैच में अपने 3.4 ओवर में एक मेडन सहित मात्र 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किए जो IPL इतिहास में किसी बॉलर का बेस्ट फिगर है।
IPL के पहले सीजन में सोहेल तनवीर ने 14 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे और 11 साल बाद उनका रिकॉर्ड टूट गया।
प्रदर्शन
डेब्यू मैच के बाद बेहद खराब रहा जोसेफ का प्रदर्शन
डेब्यू मैच में 6 विकेट लेने वाले जोसेफ अगले दो मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके और काफी महंगे भी साबित हुए।
पंजाब के खिलाफ जोसेफ ने केवल दो ओवर की गेंदबाजी की और बिना कोई विकेट लिए 22 रन खर्च किए।
राजस्थान के खिलाफ जोसेफ ने केवल 3 ओवरों में 53 रन लुटा दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
जोस बटलर ने उनके एक ओवर में ही 28 रन जड़ दिए थे।