पहला टी-20: बांग्लादेश के खिलाफ अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी भारतीय महिला टीम, जानिए प्रीव्यू
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा। यह मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम पहले मैच को जीतकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। मेजबान टीम निगार सुल्ताना के नेतृत्व में कड़ी चुनौती पेश करने का प्रयास करेगी। आइए मैच से जुडी सभी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
इस दौरे पर रेणुका सिंह और शिखा पांडे जैसे तेज गेंदबाजों को नहीं नहीं चुना गया है। ऐसे में मेघना सिंह गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करते हुए दिख सकती हैं। ऑलराउंडर में दीप्ति शर्मा के साथ पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्य अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। संभावित एकादश: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, देविका वैद्य और अंजलि सरवानी।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेशी टीम
बांग्लादेश ने इस सीरीज के लिए जहांआरा आलम और फरगाना हक पिंकी को टीम में नहीं चुना है। अनुभवी स्पिन गेंदबाज सलमा खातून को मौका दिया जा सकता है। बांग्लादेशी टीम अपनी कप्तान निगार सुल्ताना से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: दिलारा अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर (उपकप्तान), फाहिमा खातून, सलमा खातून, राबेया खान और शंजीदा अख्तर मेघला।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें कुल 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत की है और 2 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं। आखिरी बार दोनों टीमें एशिया कप 2022 में आपस में भिड़ी थी, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। उस मैच में जीत के लिए मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 100 रन ही बना सकी थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
हरमनप्रीत टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय हैं। अब तक 151 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,058 रन बना चुकी भारतीय कप्तान कमाल करना चाहेंगी। स्मृति मंधाना ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2,802 रन बना लिए हैं। उनके ऊपर अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। बांग्लादेश की कप्तान सुल्ताना ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1,461 रन बनाए हुए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निगार सुल्ताना और यास्तिका भाटिया। बल्लेबाज: स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, शफाली वर्मा और शोभना मोस्तरी। ऑलराउंडर: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा और सलमा खातून। गेंदबाज: नाहिदा अख्तर और मेघना सिंह। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच रविवार (9 जुलाई) को ढाका में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से फैन कोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।