
दूसरा वनडे: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 8 जुलाई को चटगांव में खेला जाएगा।
पहले वनडे को जीतकर बढ़त बना चुकी अफगान टीम के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका जबकि मेजबान टीम हर हाल में बराबरी करने का प्रयास करेगी।
दूसरे वनडे में लिटन दास टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे।
आइए दूसरे वनडे की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जानकारी पर नजर डालते हैं।
बांग्लादेश
बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी बांग्लादेशी टीम
पहले वनडे में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराश किया था और पूरी टीम 43 ओवर में 143/9 का स्कोर बना सकी थी।
मेजबान टीम अपने कप्तान लिटन दास से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। अनुभवी शाकिब अल हसन भी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे।
संभावित एकादश:लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और हसन महमूद।
अफगानिस्तान
सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी अफगानिस्तान की टीम
पहले वनडे में अफगानिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली थी। तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 3 विकेट लिए थे। उनके अलावा राशिद खान और मुजीब उर रहमान के खाते में 2-2 विकेट आए थे।
संतुलित नजर आ रही अफगान टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद सलीम सफी।
हेड-टू-हेड
अफगानिस्तान के खिलाफ भारी रहा है बांग्लादेश का पलड़ा
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक 12 वनडे खेले गए हैं, जिनमें से 7 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है और बाकी 5 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं।
अफगानिस्तान ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे सीरीज फरवरी 2022 में खेली गई थी, जिस बांग्लादेश ने 2-1 से जीता था।
बांग्लादेश ने घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 8 में से 4 वनडे मैच जीते हैं।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
राशिद खान ने पिछले 9 मैच में 17 विकेट झटके हैं।
तौहीद हृदोय ने सीरीज के पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी। वह अपने फॉर्म को आगे बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।
लिटन दास पिछले कुछ सालों से टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 33.54 की औसत से 2,147 रन बनाए हैं। उन्हें टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
ड्रीम11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लिटन दास और रहमानुल्लाह गुरबाज।
बल्लेबाज: इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), नजमुल हुसैन शांतो और हशमतुल्लाह शाहिदी।
ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नबी और मेहदी हसन मिराज।
गेंदबाज: राशिद खान, मुस्तफिजुर रहमान और फजलहक फारूकी।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच शनिवार (8 जुलाई) को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से फैन कोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।