इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: तीसरे वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले दो मैच गंवा चुकी आयरलैंड मंगलवार को होने वाले सीरीज़ के आखिरी मैच में सम्मान बचाने उतरेगी।
दूसरे वनडे में आयरिश टीम ने पहले वनडे की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके थे।
मेज़बान इंग्लैंड अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए आयरलैंड को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
पढ़ें इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो।
टीवी इंफो
मैदान, समय, टीवी इंफो और पिच रिपोर्ट
पहले दो मैचों की तरह यह मैच भी मैच साउथहैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे से होगी।
अब तक देखा गया है कि बल्लेबाजों को ज़्यादा मुश्किल नहीं होती है और पिच तेज तथा स्पिन दोनों गेंदबाजों को मदद करती है।
मैच को सोनी नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है और सोनीलिव ऐप पर इसे लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।
इंग्लैंड
बेंच के कुछ खिलाड़ियों को मौका दे सकती है इंग्लैंड
पिछले मैच में टॉम कुर्रन की जगह टीम में शामिल होने वाले रीस टोप्ली ने चार साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला।
हालांकि, कप्ताव इयोन मोर्गन ने टोप्ली को टीम में लाने का कारण रोटेशन पॉलिशी को बताया।
टोप्ली ने अपने प्रदर्शन को प्रभावित किया और 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
तीसरे वनडे में लियाम डाउसन या फिर लियाम लिविंगस्टोन में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
आयरलैंड
बल्लेबाजी मजबूत करने की कोशिश करेगी आयरलैंड
चोट के कारण बैरी मैकर्थी के सीरीज़ से बाहर हो जाने के कारण तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को टीम में शामिल किया गया था।
तीन विकेट लेकर दूसरे वनडे में वह सबसे सफल आयरिश गेंदबाज रहे।
अब तक खेले गए दो वनडे में केवल ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर का प्रदर्शन ही शानदार रहा है और उन्होंने निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है।
विलियम पोर्टरफील्ड को लाकर आयरलैंड अपनी बल्लेबाजी को मजबूत कर सकती है।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
आखिरी वनडे जीतने के साथ इंग्लैंड 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराने के बाद दूसरी बार क्लीन स्वीप हासिल करेगी।
आयरलैंड के पास इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा वनडे जीतने का मौका होगा।
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे कर्टिस कैंफर ने पहले दो वनडे में लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं और उनके पास लगातार तीन वनडे अर्धशतक लगाने वाला पहला आयरिश बल्लेबाज बनने का मौका होगा।
Dream XI
हमारी बेस्ट Dream 11
विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो।
बल्लेबाज: इयोन मोर्गन, हैरी टेक्टर और विलियम पोर्टरफील्ड।
ऑलराउंडर्स: मोईन अली और कर्टिस कैंफर (कप्तान)।
गेंदबाज: आदिल रशीद, डेविड विली (कप्तान), शाकिब महमूद और जोशुआ लिटिल।