क्या ऑस्ट्रेलिया को रोक पाएगी इंग्लैंड? जानें ड्रीम इलेवन और संभावित टीमें
विश्व कप 2019 के 32वें मैच में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से 25 जून, मंगलवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार शाम 3:00 बजे से होगा। इंग्लैंड टूर्नामेंट के शुरुआत से शानदार फॉर्म में थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ अप्रत्याशित हार के बाद उनका सफर डगमगा गया है। ऑस्ट्रेलिया ने छह में से पांच मुकाबलों में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश कर दी है। पढ़ें, ड्रीम इलेवन और संभावित प्लेइंग इलेवन।
इंग्लैंड को करना होगा आत्ममंथन
इंग्लैंड ने इस विश्व कप में तीन बार पहले बल्लेबाजी की है और उनका स्कोर क्रमशः 311, 386 और 397 रहा है। दो बार विपक्षी टीमों के पहले बल्लेबाजी करने पर उन्होंने उन्हें 212 और 232 पर ऑलआउट किया। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ 233 रनों का टार्गेट हासिल नहीं कर पाने के बाद इंग्लैंड को आत्ममंथन की जरूरत है। श्रीलंका के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी बुरी तरह से ढह गई थी जिसके बाद उनका आत्मविश्वास डगमगाया होगा।
शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया
यदि भारत के खिलाफ हार को हटा दें तो ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन इस विश्व कप में काबिलेतारीफ रहा है। डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच का बल्ला टूर्नामेंट की शुरुआत से ही गरज रहा है। स्टीव स्मिथ ने समय पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी की है तो वहीं उस्मान ख्वाजा भी फॉर्म में आ गए हैं। मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी जारी है तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इन खिलाड़ियों में होगी रोचक बैटल
जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए छह मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर के पास आर्चर की तेज गेंदों का क्या जवाब होगा यह देखना दिलचस्प होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए छह मैचों में 15 विकेट ले चुके मिशेल स्टार्क जब टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले जो रूट के खिलाफ गेंदबाजी करेंगे तो मुकाबला देखते ही बनेगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेम्स विंस, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुर्रन और मार्क वुड। ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन ल्यॉन और नाथन कूल्टर-नाइल।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: जो रूट, इयोन मोर्गन, डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा। ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।