Page Loader
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी KKR, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी KKR, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Oct 18, 2020
11:10 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ KKR अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। SRH ने आठ में से पांच मैच गंवाए हैं और वे फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं। दोनों टीमों ने अपने पिछले दो मुकाबले लगातार गंवाए हैं। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां

अबू धाबी में खेले गए मैचों में अब तक गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिली है और टीमें यहां 150-160 का औसत स्कोर बनाती हैं। SRH और KKR ने इस मैदान पर इस सीजन एक मुकाबला खेला है जिसमें KKR ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ KKR को आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

जानकारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

SRH और KKR के बीच 18 मैच खेले गए हैं जिसमें से 11 में KKR और सात में SRH को जीत मिली है। पिछले पांच में से तीन मैचों में KKR ने SRH को हराया है।

KKR

नए कप्तान के सामने हैं कई मुश्किलें

इयोन मोर्गन के लिए KKR के कप्तान के तौर पर पहला मैच काफी निराशाजनक रहा था और फिलहाल उनके सामने कई मुश्किलें है। ओपनिंग से लेकर मिडिल आर्डर तक टीम की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी साफ झलक रही है। आंद्रे रसेल का बल्ले के साथ लगातार फेल होना KKR के लिए इस सीजन का सबसे बड़ा दर्द है। संभावित एकादश: गिल, त्रिपाठी, राणा, कार्तिक (विकेटकीपर), मोर्गन (कप्तान), रसेल, कमिंस, ग्रीन, कुलदीप, मावी और प्रसिद्ध।

SRH

बिना बदलाव के उतर सकती है SRH

इस सीजन बल्लेबाजी SRH की बड़ी चिंता रही है। टीम में तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की कमी है। खुद कप्तान डेविड वार्नर भी इस सीजन ज्यादा तेजी के साथ रन नहीं बना पा रहे हैं। पिछले दो मैचों में काफी मेहनत करने के बावजूद SRH को हार का मुंह देखना पड़ा है। फिलहाल टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है। संभावित एकादश: बेयरेस्टो (विकेटकीपर), वार्नर (कप्तान), पाण्डेय, विलियमसन, गर्ग, शंकर, राशिद, नटराजन, नदीम, संदीप और खलील।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

डेविड वार्नर ने 134 मैचों में 4,990 रन बनाए हैं। वह लीग में 5,000 रन बनाने वाले पहले विदेशी और कुल चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं। आंद्रे रसेल (1,483) और केन विलियमसन (1,454) लीग में 1,500 रन पूरे कर सकते हैं। संदीप शर्मा (99) लीग में 100 विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज बन सकते हैं। राशिद खान (65) विकेटों के मामले में अशोक डिंडा (68) को पीछे छोड़ सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: डेविड वार्नर, इयोन मोर्गन, केन विलियमसन और शुभमन गिल। ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल और विजय शंकर। गेदबाज: खलील अहमद, पैट कमिंस (उप-कप्तान), राशिद खान (कप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा। मैच रविवार (18 अक्टूबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।