IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी CSK, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। सात में से पांच मैच गंवा चुकी CSK के लिए खुद को सीजन में बनाए रखने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी होगा। SRH ने भी सात में से चार मैच गंवाए हैं और वे भी दो अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का दबदबा रहा है और अब तक 12 में से 10 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। दोनों टीमें इस सीजन इस मैदान पर पहले भिड़ चुकी हैं जिसमें SRH ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर औसत स्कोर 155-160 का रहा है। यहां खेले गए पिछले मुकाबले में SRH को RR के खिलाफ पांच विकेटों से हार मिली थी।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
CSK और SRH के बीच 13 मैच खेले गए हैं जिसमें से नौ में CSK और चार में SRH को जीत मिली है। पिछले पांच में से तीन मैचों में CSK ने SRH को हराया है।
बल्लेबाजी है CSK की सबसे बड़ी चिंता
CSK के गेंदबाजों ने इस सीजन विपक्षी टीमों को चार मैचों में 170 से कम के स्कोर पर रोका है, लेकिन टीम केवल एक ही बार स्कोर का पीछा कर सकी है। KKR के खिलाफ CSK ने लगभग जीता हुआ मैच गंवा दिया तो वहीं RCB के खिलाफ स्कोर का पीछा करते समय टीम बिखर गई थी। संभावित एकादश: वाटसन, डू प्लेसी, रायडू, जगदीशन, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), कर्रन, जडेजा, ब्रावो, चाहर, ठाकुर और कर्ण।
जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी SRH
पिछले तीन में से दो मैचों में हार झेल चुकी SRH जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी। कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरेस्टो की जोड़ी अच्छी फॉर्म में दिख रही है। मध्यक्रम में केन विलियमसन और मनीष पाण्डेय ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। फिलहाल प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है। संभावित एकादश: वार्नर (कप्तान), बेयरेस्टो (विकेटकीपर), पाण्डेय, विलियमसन, गर्ग, शंकर, अभिषेक, राशिद, नटराजन, खलील और संदीप।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
SRH के कप्तान डेविड वार्नर ने 133 मैचों में 4,981 रन बनाए हैं। वह लीग में 5,000 रन बनाने वाले पहले विदेशी और कुल चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं। बेयरेस्टो ने SRH के लिए 17 मैचों में 702 रन बनाए हैं और टीम के लिए रनों के मामले में मोइसेस हेनरिक्स (755) से आगे निकल सकते हैं। दीपक चहर (38) CSK के लिए विकेटों के मामले में आशीष नेहरा (40) से आगे निकल सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो। बल्लेबाज: डेविड वार्नर (उप-कप्तान), फाफ डू प्लेसी, केन विलियमसन और प्रियम गर्ग और मनीष पाण्डेय (कप्तान), । ऑलराउंडर: ड्वेन ब्रावो। गेंदबाज: राशिद खान, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा और टी नटराजन। मैच मंगलवार (12 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।
इस खबर को शेयर करें