
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी MI, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा।
14 अंकों के साथ MI पहले स्थान पर है तो वहीं आठ अंकों के साथ RR सातवें स्थान पर हैं।
MI जीत के साथ खुद को पहले स्थान पर मजबूत करना चाहेगी तो वहीं RR खुद को प्ले-ऑफ की रेस में बनाए रखना चाहेगी।
पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
अबू धाबी की पिच पर स्पिनर्स और तेज दोनों गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन बल्लेबाज भी थोड़ा समय लेने के बाद बड़े शॉट लगा सकते हैं।
इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 से अधिक का स्कोर बनाया था और 59 रनों से मैच जीता था।
इस मुकाबले को छोड़ दें तो पिछले पांच मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं।
जानकारी
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
MI और RR के बीच 22 मैच खेले गए हैं जिसमें से MI को 11 और RR को 10 में जीत मिली है। पिछले पांच में से चार मैचों में RR ने MI को हराया है।
RR
RR कर सकती है कुछ बदलाव
RR के लिए मुकाबला काफी अहम होगा तो वे टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
अंकित राजपूत को पिछले दो मैचों में बहुत अधिक इस्तेमाल नहीं किया गया है तो उनकी जगह मनन वोहरा को लाकर ओपनिंग की परेशानी दूर की जा सकती है।
इसके अलावा रॉबिन उथप्पा की जगह महिपाल लोमरोर को लाकर मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी दोनों को मजबूत किया जा सकता है।
संभावित एकादश: वोहरा, स्टोक्स, सैमसन, स्मिथ (कप्तान), बटलर, पराग, तेवतिया, लोमरोर, आर्चर, गोपाल, त्यागी।
MI
रोहित की वापसी पर ही होगी टीम में बदलाव
रोहित शर्मा ने चोट के कारण पिछला मुकाबला मिस किया था, लेकिन उनकी टीम ने शानदार जीत हासिल की थी।
टीम शानदार लय में है तो रोहित के पूरी तरह फिट होने की स्थिति में ही किसी बदलाव की उम्मीद है।
रोहित फिट हुए तो सौरभ तिवारी बाहर होंगे और यदि नहीं फिट हुए तो टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: रोहित/तिवारी, डिकॉक, किशन, सूर्यकुमार, पोलार्ड, हार्दिक, क्रुणाल, कूल्टर-नाइल, बोल्ट, बुमराह और चाहर।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
किरोन पोलार्ड ने 157 मैचों में 2,963 रन बनाए हैं और 3,000 रन बनाने वाले 17वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
क्रुणाल पंड्या ने MI के लिए 64 मैचों में 973 रन बनाए हैं और टीम के लिए 1,000 रन पूरे करने वाले आठवें बल्लेबाज बन सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह (99) लीग में अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। MI के लिए वह ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज होंगे।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: जोस बटलर, सूर्यकुमार यादव, स्टीव स्मिथ और रॉबिन उथप्पा।
ऑलराउंडर्स: राहुल तेवतिया, क्रुणाल पंड्या और बेन स्टोक्स।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जोफ्रा आर्चर (कप्तान)।
मैच रविवार (25 अक्टूबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।