IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी RCB, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। 14 अंकों के साथ RCB के पास प्ले-ऑफ में जाने की पूरी उम्मीदें हैं तो वहीं 10 अंक हासिल कर सकी SRH को प्ले-ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत है। यदि SRH हारती है तो वे लीग से बाहर हो जाएंगे। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
शारजाह में खेले गए पिछले चार मैच लगातार स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं और अब पिच स्लो होने के कारण इस छोटे मैदान पर अधिक रन नहीं बन पा रहे हैं। पिछले दो मैचों में लगातार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 150 का स्कोर भी नहीं बना सकी हैं। शारजाह में KXIP और KKR के बीच हुए पिछले मुकाबले में स्पिनर्स ने 16 ओवर्स में केवल 108 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
RCB और SRH के बीच 16 मैच खेले गए हैं जिसमें से SRH ने आठ और RCB ने सात मैच जीते हैं। पिछले तीन में से दो मैच में RCB ने SRH को हराया है।
बेयरेस्टो की हो सकती है टीम में वापसी
पिछले मैच में रिद्धिमान साहा ने 87 रनों की पारी खेली थी, लेकिन चोट के कारण विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए साहा के इस मुकाबले में खेल पाने की उम्मीद बेहद कम है और यदि ऐसा होता है तो जॉनी बेयरेस्टो की टीम में वापसी हो सकती है। यदि बेयरेस्टो आते हैं तो जेसन होल्डर बाहर हो सकते हैं। संभावित एकादश: बेयरेस्टो (विकेटकीपर), वार्नर (कप्तान), पाण्डेय, विलियमसन, शंकर, समद, अभिषेक, संदीप, नटराजन, नदीम और राशिद।
अली को वापस ला सकती है RCB
RCB ने पिछले मैच में डेल स्टेन को मौका दिया था, लेकिन वह काफी महंगे रहे थे। शारजाह के छोटे मैदान और स्पिन को मदद कर रही पिच को देखते हुए RCB मोईन अली को टीम में वापस ला सकती है। यदि सैनी फिट रहे तो शिवम दुबे की जगह वह वापसी कर सकते हैं। संभावित एकादश: फिलिपे (विकेटकीपर), पड़िकल, कोहली (कप्तान), डिविलियर्स, गुरकीरत, मोईन, मॉरिस, सिराज, सैनी, चहल, सुंदर।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
युजवेंद्र चहल ने 96 मैचों में 118 विकेट लिए हैं और वह उमेश यादव (119) को पीछे छोड़कर लीग में नौवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। विराट कोहली (49) को SRH के खिलाफ 50 चौके पूरे करने के लिए एक चौके की जरूरत है। 138 मैचों में 5,142 रन बना चुके डेविड वार्नर के पास रोहित शर्मा (5,158) को पीछे छोड़कर लीग में तीसरा सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो। बल्लेबाज: जोसुआ फिलिपे, एबी डिविलियर्स (उप-कप्तान), मनीष पाण्डेय, डेविड वार्नर, देवदत्त पड़िकल। ऑलराउंडर्स: विजय शंकर और वाशिंग्टन सुंदर। गेंदबाज: राशिद खान (कप्तान), टी नटराजन और युजवेंद्र चहल। मैच शनिवार (31 अक्टूबर) को शारजाह में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।