Page Loader
IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने होगी CSK, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने होगी CSK, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Oct 24, 2020
05:13 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 44वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। 14 अंक हासिल कर चुकी RCB तीसरे स्थान पर है तो वहीं CSK केवल छह अंक लेकर अंतिम स्थान पर है। CSK सम्मान बचाने के लिए उतरेगी तो वहीं RCB टॉप-2 में जगह बनाने के लिए अंक बटोरना चाहेगी। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां

दुबई के मैदान की परिस्थितियां अब बदल गई हैं और स्कोर का पीछा करने वाली टीमें लगातार जीत हासिल कर रही हैं। पिच एकदम सपाट है और गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल रही है। बाउंड्री बड़ी है, लेकिन आंख जमने के बाद आसानी से बल्लेबाज इसे क्लियर कर रहे हैं। इस सीजन RCB ने इस मैदान पर CSK के खिलाफ एक मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने 169 का स्कोर बचाते हुए 37 रनों से जीत हासिल की थी।

जानकारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

CSK और RCB के बीच 25 मैच खेले गए हैं जिसमें से CSK को 15 और RCB को नौ में जीत मिली है। पिछले तीन में से दो मैचों में RCB ने CSK को हराया है।

RCB

बिना बदलाव के उतरना चाहेगी RCB

RCB ने पिछले पांच में चार मैच जीते हैं और खास तौर से पिछले मुकाबले में मिली जीत उनके लिए काफी खास थी। गेंदबाजी ने इस सीजन RCB को वह मजबूती प्रदान की है जिसकी उन्हें लंबे समय से कमी खलती आ रही थी। पिछले मैच में जीत हासिल करने वाली प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश नहीं है। संभावित एकादश: फिंच, पड़िकल, कोहली (कप्तान), डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत, सुंदर, मॉरिस, उदाना, सिराज, सैनी और चहल।

CSK

बल्लेबाजी की मुश्किलों को दूर करना चाहेगी CSK

पिछले दो मैचों में लगातार CSK के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है और वे इसे दूर करने की कोशिश करेंगे। पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए थे और इस मैच में उन खिलाड़ियों को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। हर हाल में CSK की कोशिश जीत हासिल करके अपना सम्मान बचाने की होगी। संभावित एकादश: गायकवाड़, डू प्लेसी, जगदीशन, रायडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, कर्रन, चाहर, ठाकुर, हेजलवुड और ताहिर।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

विराट कोहली ने अब तक 199 छक्के लगाए हैं और 200 छक्के पूरे करने के बेहद करीब हैं। अंबाती रायडू (298) अपने 300 चौके पूरे कर सकते हैं। रायडू के साथी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी (199) भी IPL में अपने 200 चौके पूरे कर सकते हैं। क्रिस मारिस (78) लीग में विकेटों के मामले में इरफान पठान (80) की बराबरी कर सकते हैं। इमरान ताहिर (79) के पास भी यह मौका होगा।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स। बल्लेबाज: अंबाती रायडू, देवदत्त पड़िकल, विराट कोहली (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर्स: क्रिस मारिस (कप्तान) और सैम कर्रन। गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल। मैच रविवार (25 अक्टूबर) को दुबई में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।