
IPL 2020: मुंबई इंडियंस के सामने होगी RCB, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा।
दोनों टीमों ने 11 मैचों में 14 अंक हासिल किए हैं। बेहतर रन रेट के कारण MI पहले और RCB दूसरे स्थान पर है।
इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम इस सीजन प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम होगी।
पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
इस मैदान पर खेले गए पिछले दो मुकाबलों में लगातार पहली पारी में टीमों ने 190 से अधिक का स्कोर बनाया है।
अबू धाबी में पिछला मुकाबला MI ने RR के खिलाफ खेला था और 196 के लक्ष्य को नहीं पचा सकी थी।
पिच धीमी है, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में तेज गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई है।
इस मैदान पर महंगे रहने के बावजूद तेज गेंदबाजों ने ही अधिक विकेट चटकाए हैं।
जानकारी
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
MI और RCB के बीच 26 मैच खेले गए हैं जिसमें से 16 में MI और 10 में RCB को जीत मिली है। पिछले तीन में से दो मैचों में MI ने RCB को हराया है।
MI
रोहित के खेलने पर बना हुआ है संशय
MI के कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण दो मुकाबले मिस कर चुके हैं, लेकिन बीते सोमवार को उन्हें प्रैक्टिस करता देखा गया था।
रोहित खेलेंगे अथवा नहीं इस बात को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो सकी है।
यदि रोहित की वापसी होती है तो फिर सौरभ तिवारी को बाहर होना पड़ेगा और टीम में इसी एक बदलाव की गुंजाइश है।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), किशन, सूर्यकुमार, हार्दिक, पोलार्ड, क्रुणाल, पैटिंसन, बोल्ट, बुमराह और राहुल।
RCB
सैनी की फिटनेस होगी RCB के लिए चिंता
CSK के खिलाफ आठ विकेट से पिछला मुकाबला गंवाने वाली RCB को उसी मैच में नवदीप सैनी के चोटिल होने का झटका भी लगा था।
सैनी मैच के लिए फिट हो पाएंगे इसकी उम्मीद कम लग रही है और अहम मुकाबले में उनका बाहर होना टीम के लिए चिंता का विषय होगा।
उमेश यादव को टीम में जगह मिल सकती है।
संभावित एकादश: फिंच, पड़िकल, कोहली (कप्तान), डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोईन, मॉरिस, सुंदर, गुरकीरत, उमेश, चहल और सिराज।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
किरोन पोलार्ड (2,969) को अपने 3,000 रन पूरे करने के लिए केवल 31 रन की जरूरत है।
46 मैचों में 993 रन बना चुके ईशान किशन लीग में अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
हार्दिक पंड्या (1,291) लीग में रनों के मामले में डेविड हसी (1,322) से आगे निकल सकते हैं।
99 विकेट ले चुके जसप्रीत बुमराह लीग में 100 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय तेज गेंदबाज बनने के करीब हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: ईशान किशन, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली (कप्तान), सौरभ तिवारी और देवदत्त पड़िकल।
ऑलराउंडर्स: क्रुणाल पंड्या और क्रिस मॉरिस।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।
मैच बुधवार (28 अक्टूबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।