IPL 2020: मुंबई इंडियंस के सामने होगी KXIP, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 36वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के सामने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम होगी। आठ में छह मैचों में जीत हासिल करके MI अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। KXIP ने आठ में से छह मैच गंवाए हैं आखिरी स्थान पर हैं। लगातार पांच मैच हारने के बाद KXIP ने अपना पिछला मुकाबला जीता था। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
दुबई का मैदान बड़ा है और यहां पिच धीमी होने के कारण स्पिनर्स को मदद मिलती है। टूर्नामेंट के शुरुआत में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें हावी रही, लेकिन अब इस मैदान पर स्कोर का पीछा भी सफलतापूर्वक किया जा रहा है। दुबई में खेले गए पिछले मुकाबले में RCB ने RR को सात विकेट से हराया था जिसमें आखिरी चार ओवर्स में उन्होंने 64 रन बनाए थे।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
KXIP और MI के बीच 25 मैच खेले गए हैं जिसमें से 14 में MI और 11 में KXIP को जीत मिली है। पिछले पांच में से चार मैचों में MI ने KXIP को हराया है।
बिना बदलाव के उतरेगी MI
सीजन की शुरुआत से ही MI ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बेहद कम बदलाव किए हैं। पिछले मैच में उन्होंने जेम्स पैटिंसन की जगह नाथन कूल्टर-नाइल को मौका दिया था। कूल्टर-नाइल ने सीजन के अपने पहले मैच में प्रभावित किया था और पैटिंसन को अभी और आराम कराया जा सकता है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, किशन, हार्दिक, पोलार्ड, क्रुणाल, कूल्टर-नाइल, चाहर, बोल्ट और बुमराह।
जीत की लय जारी रखना चाहेगी KXIP
पिछले मैच में KXIP ने क्रिस गेल और मुरुगन अश्विन को टीम में शामिल किया था और दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। शारजाह में अपने पिछले मुकाबले में KXIP ने जीत दर्ज की थी। ग्लेन मैक्सवेल को लगातार मौके दिए जा रहे हैं और अब उनसे एक बड़ी पारी की टीम को काफी जरूरत है। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), मयंक, गेल, पूरन (विकेटकीपर), मैक्सवेल, हूडा, जॉर्डन, मुरुगन, शमी, बिश्नोई और अर्शदीप।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
केएल राहुल ने 75 मैचों में 2,425 रन बनाए हैं। लीग में सबसे अधिक रनों के मामले में वह जैक्स कैलिस (2,427) और शॉन मार्श (2,477) से आगे निकल सकते हैं। 96 छक्के लगा चुके राहुल लीग में अपने 100 छक्के भी पूरे कर सकते हैं। किरोन पोलार्ड (2,929) MI के लिए 3,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। सूर्यकुमार यादव (195) अपने 200 चौके पूरे कर सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, निकोलस पूरन, क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर: क्रुणाल पंड्या। गेंदबाज: राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई। मैच रविवार (18 अक्टूबर) को दुबई में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है