
IPL 2020: मुंबई इंडियंस के सामने होगी दिल्ली कैपिटल्स, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 27वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने मुंबई इंडियंस (MI) होगी।
छह में से पांच मैचों में जीत के साथ DC पहले तो वहीं छह में से चार जीत के साथ MI अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
इस सीजन अब तक यही दो ऐसी टीमें रही हैं जिनका प्लेइंग इलेवन काफी संतुलित रहा है।
पढ़ें मैच प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
अबू धाबी में सामने की बाउंड्री बड़ी है और यहां पर रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है।
इस मैदान पर नौ में से छह मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
अबू धाबी में खेले गए पिछले मैच में KKR ने KXIP को आखिरी ओवर में दो रन से हराया था।
MI ने यहां खेले चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की है।
जानकारी
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
MI और DC के बीच अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमों ने 12-12 मैचों में जीत हासिल की है। पिछले पांच में से तीन मैचों में DC ने MI को मात दी है।
बदलाव
बिना बदलाव के उतरना चाहेंगी दोनों टीमें
दोनों टीमों ने अपने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत हासिल की है और प्लेइंग इलेवन में बदलाव कुछ खास नजर नहीं आया है।
अब तक के मुकाबलों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
ये दोनों टीमें ऐसी हैं जो कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहती हैं और इनका हर खिलाड़ी जीत में सहयोग करता है।
इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट की टॉप-4 लिस्ट में इन्हीं दो टीमों के खिलाड़ी हैं।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा ने अब तक 38 अर्धशतक लगाए हैं और वह इस मैच में अर्धशतक लगाकर सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बन सकते हैं।
कगीसो रबाडा ने DC के लिए 24 मैचों में 46 विकेट लिए हैं। टीम के लिए विकेटों के मामले में वह उमेश यादव (47) को पीछे छोड़ सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह (96) MI के लिए 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक।
बल्लेबाज: ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान) और श्रेयस अय्यर।
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस (कप्तान)।
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और एनरिच नोर्खिया।
मैच रविवार (11 अक्टूबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।