IPL 2020: KXIP के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 50वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। दोनों टीमों के लिए प्ले-ऑफ की उम्मीदें अभी जिंदा हैं और इस मुकाबले में जीत दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। खास तौर से RR को इस मैच में जीत की अधिक जरूरत है। उन्हें यह भी ध्यान रखना होगा कि जीत का अंतर बड़ा रहे। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
अबु धाबी का मैदान सीजन के अंत में काफी तेजी से रंग बदल रहा है। मैदान पर स्पिनर्स को खास मदद नहीं मिल रही है। रात के समय तेज गेंदबाजों को थोड़ी मूवमेंट मिलती है, लेकिन बल्लेबाज इस मैदान पर अधिक आसानी से रन बनाते हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हराया था। RR ने इसी मैदान पर रिकॉर्ड स्कोर हासिल किया था।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
KXIP और RR के बीच 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 11 में RR और नौ में KXIP को जीत मिली है। पिछले तीन में से दो मैचों में KXIP ने RR को हराया है।
तेज गेंदबाजी है RR की कमजोरी
जोफ्रा आर्चर के अलावा RR की तेज गेंदबाजी काफी कमजोर रही है। अंकित राजपूत ने 12 और जयदेव उनादकट ने 10 के करीब की इकॉनमी से रन दिए हैं। कार्तिक त्यागी ने कुछ मैचों में प्रभावित किया है, लेकिन उनकी इकॉनमी भी 10 के करीब रही है। श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया ने टीम के लिए अच्छा काम किया है। संभावित एकादश: स्टोक्स, बटलर, स्मिथ (कप्तान), सैमसन (विकेटकीपर), उथप्पा, पराग, तेवतिया, आर्चर, गोपाल, आरोन और त्यागी।
बेहतरीन लय में चल रही KXIP के लिए मयंक की फिटनेस होगी चिंता का विषय
KXIP के पिछले दो मैचों में मयंक अग्रवाल चोट के कारण नहीं खेल सके हैं और उनकी फिटनेस टीम के लिए चिंता का विषय होगी। हालांकि, अग्रवाल की गैरमौजूदगी में मंदीप सिंह ने केएल राहुल का ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में अच्छा सहयोग किया है। टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है। संभावित एकादश: राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मंदीप, गेल, पूरन, हूडा, जॉर्डन, मैक्सवेल, अश्विन, बिश्नोई, शमी और अर्शदीप।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
केएल राहुल (595) इस सीजन अपने 600 रन पूरे करने के करीब हैं और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक 20 विकेट ले चुके मोहम्मद शमी को पर्पल कैप होल्डर कगीसो रबाडा (23) की बराबरी करने के लिए तीन विकेटों की जरूरत है। शमी (60) लीग में विकेटों के मामले में मिचेल जॉनसन (61) से भी आगे निकल सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लोकेश राहुल (उप-कप्तान)। बल्लेबाज: जोस बटलर, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, क्रिस गेल और स्टीव स्मिथ। ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स (कप्तान)। गेंदबाज: रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, कार्तिक त्यागी और जोफ्रा आर्चर। मैच शुक्रवार (30 अक्टूबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।