LOADING...
IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के सामने होगी कोलकाता नाइटराइडर्स, पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के सामने होगी कोलकाता नाइटराइडर्स, पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Oct 09, 2020
08:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। छह में से पांच मुकाबले गंवा चुकी KXIP अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है तो वहीं KKR ने पांच में से तीन मैच जीते हैं। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए KXIP के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन, और टीवी इंफो।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां

इस मैदान की सामने की बाउंड्री 75 मीटर से ज्यादा की है और यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। स्पिनर्स को भी यहां थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन थोड़ा समय बिताने के बाद बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाता है। अबू धाबी में खेले गए पिछले मुकाबले में KKR ने CSK को 10 रन से हराया था। यहां खेले गए पिछले दो मैचों में गिरे 29 में से 20 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं।

जानकारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

KXIP और KKR के बीच 25 मैच खेले गए हैं जिसमें से 17 में KKR और आठ में KXIP को जीत मिली है। पिछले पांच में से चार मैचों में KKR ने KXIP को हराया है।

Advertisement

KXIP

मैक्सवेल की जगह गेल को मौका दे सकती है KXIP

पिछले मैच में KXIP के कोच अनिल कुंबले ने बताया था कि क्रिस गेल मुकाबला खेलने के बेहद करीब थे। KXIP ने पिछले मैच में अर्शदीप सिंह, सिमरन सिंह और मुजीब उर रहमान के रूप में तीन खिलाड़ियों को मौका दिया था। सिमरन और मुजीब कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन इन्हें और मौके मिलने की गुंजाइश है। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), गेल, मयंक, पूरन, सिमरन (विकेटकीपर), मंदीप, मुजीब, बिश्नोई, शमी, कोट्रेल और अर्शदीप।

Advertisement

KKR

बिना बदलाव के उतरना चाहेगी KKR

KKR ने पिछले मैच में राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग का मौका दिया और यह निर्णय शानदार साबित हुआ। इसके अलावा सुनील नरेन को 10 ओवर के बाद गेंदबाजी कराने का फैसला भी टीम के पक्ष में गया था। आंद्रे रसेल का खामोश बल्ला जरूर कार्तिक के लिए चिंता का विषय होगा। संभावित एकादश: त्रिपाठी, गिल, राणा, नरेन, मोर्गन, रसेल, कार्तिक (विकेटकीपर और कप्तान), कमिंस, चक्रवर्ती, मावी और नागरकोटी।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

आंद्रे रसेल ने 69 मैचों में 60 विकेट लिए हैं और लीग में सबसे ज्यादा विकेटों के मामले में वह मिचेल जॉनसन (61) तथा मुथैय्या मुरलीधरन (63) से आगे निकल सकते हैं। मोहम्मद शमी (49) लीग में अपने 50 विकेट पूरे कर सकते हैं। इयोन मोर्गन ने 57 मैचों में 997 रन बनाए हैं और लीग में 1,000 रन बनाने वाले 33वें विदेशी बल्लेबाज बन सकते हैं। मोर्गन (44) लीग में अपने 50 छक्के भी पूरे कर सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: निकोलस पूरन। बल्लेबाज: राहुल त्रिपाठी (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, इयोन मोर्गन और नितीश राणा। ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल। गेंदबाज: रवि बिश्नोई (कप्तान), अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती। मैच शनिवार (10 अक्टूबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement