IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स से होगा KKR का सामना, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 54वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा।
दोनों टीमों ने अब तक 12 अंक हासिल किए हैं और प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए दोनों को ही जीत की जरूरत है।
इस मुकाबले को हारने वाली टीम के लिए प्ले-ऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
दुबई में खेले गए पिछले पांच में से तीन मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं।
इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर लगातार बदलता रहा है और यहां टीमें 130 से कम का स्कोर भी डिफेंड कर चुकी हैं।
दुबई में तेज गेंदबाज अधिक सफल रहे हैं और मैदान बड़ा होने के कारण स्पिनर्स भी विकेट हासिल करने में सफल रहते हैं।
जानकारी
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
KKR और RR के बीच 22 मैच खेले गए हैं जिसमें से 11 में KKR और 10 में RR को जीत मिली है। पिछले तीन में से दो मैचों में KKR ने RR को हराया है।
KKR
KKR कर सकती है कुछ बदलाव
KKR ने अपने पिछले दो मुकाबले लगातार गंवाए हैं और खुद को मुसीबत में डाला है।
KXIP के खिलाफ बल्लेबाजों ने तो वहीं CSK के खिलाफ गेंदबाजों ने निराश किया था।
पिछले मुकाबले में पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला KKR को भारी पड़ा था और इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो सकती है।
संभावित एकादश: गिल, राणा, त्रिपाठी, मोर्गन (कप्तान), नारायण, कार्तिक (विकेटकीपर), कमिंस, फर्ग्यूसन, चक्रवर्ती, नागरकोटी और कृष्णा।
RR
बिना बदलाव के उतर सकती है RR
पिछले मुकाबले में RR ने वरुण आरोन को मौका दिया था और उन्होंने चार ओवर्स में 47 रन खर्च किए थे।
भले ही आरोन के आंकड़े महंगे रहे, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की थी और थोड़े अनलकी रहे थे।
टीम लगातार दो मैच जीती है और किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है।
संभावित एकादश: स्टोक्स, उथप्पा, सैमसन (विकेटकीपर), स्मिथ (कप्तान), बटलर, तेवतिया, पराग, आर्चर, गोपाल, आरोन और त्यागी।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
संजू सैमसन ने 106 मैचों में 2,583 रन बनाए हैं और लीग में रनों के मामले में मुरली विजय (2,619) से आगे निकल सकते हैं।
स्टीव स्मिथ ने 2,329 रन बनाए हैं और सचिन तेंदुलकर (2,334) से आगे निकल सकते हैं।
34 मैचों में 45 विकेट ले चुके जोफ्रा आर्चर लीग में विकेटों के मामले में शादाब जकाती (47) को पीछे छोड़ सकते हैं।
नितीश राणा (352) और इयोन मोर्गन (350) इस सीजन 400 रन पूरे कर सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन।
बल्लेबाज: शुभमन गिल, नितीश राणा (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ और राहुल त्रिपाठी।
ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन और बेन स्टोक्स (कप्तान)।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, कमलेश नागरकोटी और पैट कमिंस।
मैच रविवार (01 नवंबर) को दुबई में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।