IPL 2020: KKR के सामने होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। RCB ने नौ में से छह तो वहीं KKR ने नौ में से पांच मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता है। KKR एक जीत हासिल करके टॉप-4 में खुद को मजबूत करना चाहेगी तो वहीं RCB भी दूसरे स्थान पर जाने की कोशिश करेगी। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
अबू धाबी की पिच पिछले कुछ मैचों में काफी धीमी रही है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने 148, 163 और 125 का स्कोर खड़ा किया है। पिछले चार में से तीन मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। RCB ने यहां खेला इकलौता मुकाबला जीता है।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
RCB और KKR के बीच 25 मैच खेले गए हैं जिसमें से 14 में KKR और 11 में RCB को जीत मिली है। पिछले पांच में से तीन मैचों में KKR ने RCB को हराया है।
RCB कर सकती है कुछ बदलाव
पिछले मैच में RCB ने शाहबाज अहमद को डेब्यू करने का मौका दिया था, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर सके थे। इस मुकाबले में RCB मोहम्मद सिराज के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को उतार सकती है। इसके अलावा पिछले मुकाबले में शॉट लगाने में फंसते दिख रहे गुरकीरत सिंह की जगह शिवम दुबे की वापसी कराई जा सकती है। संभावित एकादश: पड़िकल, फिंच, कोहली (कप्तान), डिविलियर्स (विकेटकीपर), दुबे, सुंदर, मॉरिस, सिराज, उदाना, सैनी और चहल।
रसेल की जगह खेल सकते हैं नारायन
KKR के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले मुकाबले में चोटिल हुए थे और आधी फिटनेस के साथ आखिरी ओवर फेंका था। स्पिनर सुनील नरने को संदिग्ध एक्शन से राहत मिली है और उन्हें गेंदबाजी करने की छूट मिल गई है। चोटिल होने के साथ ही रसेल का फॉर्म भी अच्छा नहीं रहा है तो उनकी जगह नारायन को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: गिल, त्रिपाठी, राणा, मोर्गन (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), नारायन, कमिंस, मावी, कुलदीप, चक्रवर्ती और फर्ग्यूसन।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने IPL में 498 और 199 छक्के लगाए हैं। वह लीग में अपने 500 चौके और 200 छक्के पूरे कर सकते हैं। इयोन मोर्गन ने 61 मैचों में 1,102 रन बनाए हैं और वह रनों के मामले में मैथ्यू हेडन (1,107) से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा मोर्गन (48) अपने 50 छक्के भी पूरे कर सकते हैं। क्रिस मॉरिस (78) के पास विकेटों के मामले में इरफान पठान (80) से आगे निकलने का मौका होगा।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: एबी डिविलियर्स (उप-कप्तान), देवदत्त पड़िकल, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और इयोन मोर्गन। ऑलराउंडर्स: क्रिस मॉरिस (कप्तान) और वाशिंग्टन सुंदर। गेदबाज: युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन और पैट कमिंस। मैच बुधवार (21 अक्टूबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।