LOADING...
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Oct 14, 2020
09:38 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। सात में से पांच मैच जीत चुकी DC अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है तो वहीं सात में से चार मैच गंवाने वाली RR फिलहाल छठे स्थान पर है। DC ने लगातार तीन जीत के बाद पिछला मैच गंवाया था तो वहीं RR ने लगातार चार हार के बाद पिछला मैच जीता था। पढ़ें पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का दबदबा रहा है और अब तक 13 में से 11 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। DC ने इस मैदान पर अब तक खेले अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है। RR ने इसी मैदान पर अपना पिछला मुकाबला जीता था। दुबई में स्पिनर्स पर बड़े शॉट लगाना कठिन है। मैदान बड़ा होने के कारण स्पिनर्स प्रभावी होते हैं।

जानकारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

RR और DC के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं जिसमें से 11 में RR और 10 में DC को जीत मिली है। पिछले पांच में से चार मैचों में DC ने RR को हराया है।

Advertisement

RR

बिना बदलाव के उतरना चाहेगी RR

पिछले मैच में RR ने लगभग हाथ से निकल चुके मैच को शानदार तरीके से जीता था। सीजन का पहला मैच खेल रहे बेन स्टोक्स कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन इस मैच में टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। ओपनर जोस बटलर, संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ के बल्ले से रन नहीं निकलना टीम के लिए चिंता का विषय होगा। संभावित एकादश: बटलर (विकेटकीपर), स्टोक्स, स्मिथ (कप्तान), सैमसन, उथप्पा, पराग, तेवतिया, आर्चर, गोपाल, त्यागी और उनादकट।

Advertisement

DC

चोटिल पंत नहीं कर सकेंगे वापसी

DC ने पिछले मैच में चोटिल ऋषभ पंत की जगह अजिंक्या रहाणे को मौका दिया था। विकेटकीपिंग के लिए DC ने पंत की जगह एलेक्स केरी को उतारा था। पंत के कम से कम एक हफ्ते तक मैदान से दूर रहने की संभावना है। ऐसे में DC भी टीम में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: शॉ, धवन, रहाणे, अय्यर (कप्तान), केरी (विकेटकीपर), स्टोइनिस, अक्षर, अश्विन, हर्षल, रबाडा और नोर्खिया।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

संजू सैमसन ने 100 मैचों में 2,411 रन बनाए हैं और लीग में सबसे अधिक रनों के मामले में जैक्स कैलिस (2,427) से आगे निकल सकते हैं। जयदेव उनादकट ने 78 मैचों में 79 विकेट लिए हैं और इरफान पठान (80) से आगे निकल सकते हैं। कगीसो रबाडा ने 25 मैचों में 48 विकेट लिए हैं और लीग में 50 विकेट लेने वाले 20वें विदेशी गेंदबाज बन सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर और रियान पराग। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया (कप्तान) और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, कगीसो रबाडा और रविचंद्रन अश्विन। मैच बुधवार (14 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement