
IPL 2020: RCB से होगा दिल्ली कैपिटल्स का सामना, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा।
आराम से प्ले-ऑफ में पहुंचती दिख रही इन दोनों टीमों के लिए अब प्ले-ऑफ की राह कठिन हो चुकी है।
DC ने पिछले चार तो वहीं RCB ने पिछले तीन मैच लगातार गंवाए हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम प्ले-ऑफ में स्थान पक्का करेगी।
पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
इस सीजन दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी हैं और उस मुकाबले में DC ने RCB को 59 रनों से हराया था।
197 के स्कोर का पीछा करते हुए RCB की सितारों से सजी बल्लेबाजी कगीसो रबाडा (24/4) के आगे 137/9 का स्कोर ही बना सकी थी।
अबू धाबी में खेले गए पिछले मुकाबले में CSK ने KXIP को नौ विकेट से हराया था। इस मैदान पर स्कोर का पीछा करने वाली टीमें अधिक सफल रही हैं।
जानकारी
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
DC और RCB के बीच 24 मैच खेले गए हैं जिसमें से 14 में RCB और आठ में DC ने जीत हासिल की है। पिछले तीन मैचों में DC ने लगातार RCB को हराया है।
DC
अहम मुकाबले में DC कर सकती है बदलाव
DC ने पिछले मुकाबले में अक्षर पटेल की जगह प्रवीण दुबे को मौका दिया था, लेकिन छोटे स्कोर का बचाव करते हुए वह प्रभावित करने में नाकाम रहे थे।
अक्षर ने पूरे सीजन बेहतरीन गेंदबाजी की और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बनाए हैं। अहम मुकाबले में अक्षर को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है।
संभावित एकादश: शॉ, धवन, अय्यर (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), स्टोइनिस, हेटमायर, अक्षर, हर्षल, अश्विन, रबाडा और नोर्खिया।
RCB
RCB को होगी सीनियर बल्लेबाजों से अधिक अपेक्षाएं
RCB के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पिछले कुछ मैचों में लगातार बड़ा स्कोर बनाने में फेल हो रहे हैं।
टीम का मिडिल और लोवर आर्डर इतना मजबूत नहीं है कि वे अंत में तेजी से रन बना सकें।
अंत में तेजी से रन बनाने में लगातार असफल हो रही टीम में गुरकीरत की जगह शिवम दुबे आ सकते हैं।
संभावित एकादश: फिलिपे, पड़िकल, कोहली (कप्तान), डिविलियर्स (विकेटकीपर), दुबे, वाशिंग्टन, मॉरिस, उदाना, सिराज, चहल और सैनी।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
एबी डिविलियर्स ने 167 मैचों में 4,758 रन बनाए हैं और वह क्रिस गेल (4,772) को पछाड़कर लीग में छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
रिषभ पंत (2,010) के पास रनों के मामले में जेपी डुमिनी (2,029) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
आर अश्विन (134) के पास भुवनेश्वर कुमार (136) को पीछे छोड़कर लीग में छठा सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होगा।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिषभ पंत।
बल्लेबाज: जोसुआ फिलिपे, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पड़िकल और विराट कोहली।
ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस, क्रिस मॉरिस (कप्तान) और वाशिंग्टन सुंदर।
गेंदबाज: एनरिच नोर्खिया, कगीसो रबाडा और युजवेंद्र चहल (उप-कप्तान)।
मैच सोमवार (02 नवंबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।