LOADING...
IPL 2020: DC के सामने होगी मुंबई इंडियंस, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन

IPL 2020: DC के सामने होगी मुंबई इंडियंस, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Oct 30, 2020
08:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 51वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। 16 अंकों के साथ MI ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। 14 अंकों के साथ DC तीसरे स्थान पर है। प्ले-ऑफ में जाने के लिए DC के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां

दुबई में खेले गए पिछले तीन में से दो मुकाबले स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। यह मैदान काफी तेजी के साथ अपना रंग बदल रहा है और मैच दर मैच यहां परिस्थितियां बदल रही हैं। इसी मैदान पर खेले अपने पिछले मुकाबले में DC के खिलाफ 219 रन बने थे और उन्हें 88 रन से मैच हारना पड़ा था। क्रीज पर समय बिताने वाले बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं।

जानकारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

DC और MI के बीच 25 मैच खेले गए हैं जिसमें से MI ने 13 और DC ने 12 मैच जीते हैं। पिछले तीन में से दो मैचों में MI ने DC को हराया है।

Advertisement

DC

DC कर सकती है कुछ बदलाव

पिछले दो मैचों में लगातार DC ने सेम प्लेइंग इलेवन के साथ खेला है और दोनों में उन्हें हार मिली है। सीजन की शुरुआत से ही DC अधिक बदलाव करने वाली टीम नहीं रही है और इस मुकाबले में भी अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं है। अजिंक्या रहाणे की जगह पृथ्वी शॉ और शिमरॉन हेटमायर की जगह डेनिएल सैम्स आ सकते हैं। संभावित एकादश: धवन, शॉ, अय्यर (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), स्टोइनिस, सैम्स, अक्षर, अश्विन, रबाडा, नोर्खिया और देशपांडे।

Advertisement

MI

पहले स्थान पर डटे रहने की कोशिश करेगी MI

16 अंकों के साथ MI प्ले-ऑफ में जाने वाली पहली टीम बन चुकी है और उन्होंने पिछले तीन मैच कप्तान रोहित शर्मा के बिना खेले हैं। टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और प्ले-ऑफ में पहुंच जाने के कारण अब वे ट्रेंट बोल्ट को आराम दे सकते हैं। लंबे समय से बेंच पर बैठे मिचेल मैक्लेन्घन को मैदान में उतारा जा सकता है। संभावित एकादश: किशन, डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, सौरभ, हार्दिक, पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल, पैटिंसन, मैक्लेन्घन, बुमराह और राहुल।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

क्विंटन डिकॉक (1,848) को लीग में रनों के मामले में डेविड मिलर (1,850) से आगे निकलने के लिए केवल तीन रन चाहिए। इसके अलावा वह (392) इस सीजन 400 रन पूरे करने वाले पहले MI के बल्लेबाज बन सकते हैं। शिखर धवन (471) इस सीजन अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं। किरोन पोलार्ड (2,969) को अपने 3,000 रन पूरे करने के लिए केवल 31 रन की जरूरत है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन (उप-कप्तान) और सूर्यकुमार यादव (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पंड्या। गेंदबाज: एनरिच नोर्खिया, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट। मैच शनिवार (31 अक्टूबर) को दुबई में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement