IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी RCB, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) होगी। CSK ने इस सीजन खेले छह में चार मुकाबले गंवाए हैं तो वहीं RCB ने पांच में से तीन मैचों में जीत हासिल की है। पिछले मुकाबलों की बात करें तो दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। पढ़ें मैच प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
दुबई में खेले गए इस सीजन के अब तक 10 में से नौ मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। CSK इकलौती ऐसी टीम रही है जिसने इस मैदान पर स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। इस मैदान पर अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में 115 छक्के लगे हैं और केवल पांच मैचों में ही 10 या उससे अधिक छक्के लगे हैं। दुबई में 120 में से 66 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
CSK और RCB के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं जिसमें से 15 में CSK तो वहीं आठ में RCB ने जीत हासिल की है। पिछले दो सीजन के चार में से तीन मैचों में CSK ने RCB को हराया है।
फिट होंगे मॉरिस तो फिंच की जगह मिल सकता है मौका
RCB के कप्तान विराट कोहली इस सीजन पांच मैचों में केवल 133 रन बना सके हैं। युवा देवदत्त पड़िकल ने टीम के लिए पांच मैचों में सबसे अधिक 178 रन बनाए हैं। आरोन फिंच और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों ने निरंतरता नहीं दिखाई है। क्रिस मॉरिस फिट होंगे तो फिंच की जगह उन्हें मौका दिया जा सकता है। संभावित एकादश: कोहली (कप्तान), पड़िकल, डिविलियर्स (विकेटकीपर), अली, दुबे, मॉरिस, सुंदर, उदाना, सिराज, सैनी और चहल।
CSK कर सकती है प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव
CSK को अब लगातार मैच जीतने होंगे और ऐसे में प्लेइंग इलेवन के लिए कप्तान धोनी को कठोर कदम उठाने होंगे। केदार जाधव की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को आजमाया जा सकता है। इसके अलावा दुबई के बड़े मैदान का फायदा लेने के लिए सैम कर्रन की जगह मिचेल सैंटनर या फिर इमरान ताहिर को भी उतारा जा सकता है। संभावित एकादश: डू प्लेसी, वाटसन, रायडू, धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), जगदीशन, ब्रावो, जडेजा, चाहर, ठाकुर, सैंटनर और कर्ण।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
ड्वेन ब्रावो पिछले मैच में 150 विकेट लेने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बने थे। इस मैच में वह हरभजन सिंह (150) को पछाड़कर लीग में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। फाफ डू प्लेसी (192) लीग में अपने 200 चौके पूरे कर सकते हैं। विराट कोहली ने 37 अर्धशतक लगाए हैं और वह सुरेश रैना (38) की बराबरी करके संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एमएस धोनी। बल्लेबाज: एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पड़िकल और फाफ डू प्लेसी। ऑलराउंडर्स: मोईन अली और ड्वेन ब्रावो। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल (उप-कप्तान), कर्ण शर्मा और शार्दुल ठाकुर। मैच शनिवार (10 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।